Fastjob Searchers

सबसे तेज Update !

Rajasthan Election Result 2023 जारी Online देखे

राजस्‍थान (Rajasthan) राज्‍य में 200 सीटो पर विधान सभा चुनाव के लिए 25 नवम्‍बर 2023 को वोट डाले गए जिसके परिणाम (Result) 3 दिसम्‍बर 2023 को मतगणना के उपरांत जारी कर दिया जाएगा। बता दें कि वोटों की गिनती (counting of votes) 3 दिसम्‍बर को होगी यानी 3 दिसम्‍बर को यह स्‍पष्‍ट हो जाएगा कि इस बार राजस्‍थान में किस पार्टी की सरकार बनने जा रही हैं। जैसे ही मतगणना आरंभ होगी वैसे ही इस पार्टल के माध्‍यम से चुनाव परिणाम की रूझान अपडेट दिया जाएगा Rajasthan Legislative Assembly Election Result 2023 के लिए।

Rajasthan Election Result 2023
Rajasthan Election Result 2023

राजस्‍थान विधान सभा चुनाव 2023 Summary

आयोजक भारत निर्वाचन आयोग (ECI)
राज्‍य राजस्‍थान (Rajasthan)
चुनाव राजस्‍थान विधान सभा चुनाव 2023
Total Seats 200
मतदान की तिथि 25 नवम्‍बर 2023
मत प्रतिशत 74.62
मतगणना एवं परिणाम की तिथि 03 दिसम्‍बर 2023
Official Website ceorajasthan.nic.in

Rajasthan Election Result 2023

राजस्‍थान (Rajasthan) विधान सभा आम चुनाव 2023 के परिणाम 03 दिसम्‍बर 2023 (रविवार) को जारी किये जाएगें। चुनाव आयोग भारत सरकार (ECI) द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार Rajasthan में 200 सीटों पर 25 नवम्‍बर 2023 (शनिवार) को एक ही चरण में मतदान प्रक्रिया पूरी कर लि गई जिसका प्रतिशत 74.62 रहा जो कि पिछले विधानसभा चुनाव 2018 की तुलना मे इस वर्ष ज्‍यादा रहा। मतगणना 03 दिसम्‍बर 2023 को होगी एवं चुनाव के नतीजे इसी दिन आ जाएगा। चुनाव परिणाम के रूझानो की पल पल की अपडेट के लिए चुनाव आयोग की वेबसाइट results.eci.gov.in को विजिट कर सकते हैं। Voting के बाद वहां के लोगो को नतीजे का इतंजार है बता दे कि 3 दिसम्‍बर को यह स्‍पष्‍ट हो जाएगा कि इस बार राजस्‍थान राज्‍य में किस पार्टी की सरकार बनने जा रही हैं।

Rajasthan Election 2023 परिणाम कैसे देखे?

राजस्‍‍थान विधान सभा आम चुनाव 2023 के परिणाम जानने के लिए सबसे पहले आपको चुनाव आयोग भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट results.eci.gov.in को ओपन करना होगा। अब आपको होम पेज पर Rajasthan Election Result 2023 के लिंक पर क्लिक करके 03 दिसम्‍बर 2023 को रूझानो के अपडेट तथा परिणाम को देख सकते हैं।

Rajasthan Election Seats Details 2023

गठबंधन/ पार्टी नेता सीटों पर चुनाव लड़ा
भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस अशोक गेहलोत 198
राष्‍ट्रीय लोक दल कृष्‍ण कुमार सारण 1
भारतीय जनता पार्टी राजेंद्र सिंह राठौड़ 199
बहुजन समाज पार्टी भगवान सिंह बाबा 184
राष्‍ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी हनुमान बेनीवाल 78
आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) चन्‍द्रशेखर आजाद रावण 46
आम आदमी पार्टी नवीन पालीवाल 85
जननायक जनता पार्टी पृथ्‍वी मील 20
भारतीय कम्‍युनिस्‍ट पार्टी (मार्क्‍सवादी) अमरा राम 17
भारतीय ट्राइबल पार्टी छोटूभाई वसावा 17
ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन जमील खान 10
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी नरेंद्र आचार्य 9
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) सूरज कुमार बुरहाड़िया 9
समाजवादी पार्टी ब्रज नंदन यादव 5

निर्वाचन आयोग भारत सरकार

भारत देश का चुनाव आयोग एक संवैधानिक निकाय (Constitutional Body) है। इसकी स्थापना संविधान द्वारा देश में चुनाव कराने और विनियमित करने के लिए की गई थी। संविधान के अनुच्छेद 324 में प्रावधान है कि संसद, राज्य विधानसभाओं, भारत के राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति के कार्यालय के चुनावों के अधीक्षण निर्देशन और नियंत्रण की शक्ति चुनाव आयोग में निहित होगी। इस प्रकार चुनाव आयोग इस अर्थ में एक अखिल भारतीय निकाय है कि यह केंद्र सरकार (Central Government) और राज्य सरकार (State Government) दोनों के लिए सामान्य है।

Top Blog Posts