Fastjob Searchers

सबसे तेज Update !

Rajya Shiksha Kendra 5th Class Result 2024 MP डाउनलोड

Rajya Shiksha Kendra, Madhya Pradesh (RSKMP) द्वारा कक्षा 5वी की बोर्ड परीक्षा 2024 में शामिल सभी छात्र एवं छात्राओं का परिणाम (Result) 23 अप्रैल 2024 को जारी किया जाएगा। इस परीक्षा में सरकारी एवं प्राइवेट दोनों ही स्‍कूलों के सत्र 2023-24 के लिए विद्यार्थी शामिल हुए थे। MP 5th Class Board Exam का Result आधिकारिक वेबसाइट rskmp.in/BoardExam/Result24/StudentResult.aspx पर उपलब्‍ध हो जाएगा, जिसे आप Samagra Id/ Roll No. का प्रयोग करके ऑनलाईन डाउनलोड कर सकते हैं।

Rajya Shiksha Kendra 5th Class Result 2024
Rajya Shiksha Kendra 5th Class Result 2024

MP 5th Class Board Exam Result 2024 समरी

बोर्ड का नाम राज्‍य शिक्षा केन्‍द्र, मध्‍य प्रदेश
परीक्षा का नाम MP Board वार्षिक परीक्षा 2024
Class 5th
सत्र 2023-24
परीक्षा की तिथि 06-13 मार्च 2024
Result Status जारी हुआ।
5वी की परीक्षा परिणाम की तिथि 23 अप्रैल 2024, 12:30 PM
Class 5th Result Download Link rskmp.in/BoardExam/Result24/StudentResult.aspx
8th Result Download Link Rajya Shiksha Kendra 8th Class Result 2024

MP Board 5th Result 2024 Notice

Madhya Pradesh Rajya Shiksha Kendra (RSKMP) के द्वारा आयोजित कक्षा 5वी की वार्षिक परीक्षा 2024 का परिणाम शीघ्र ही बोर्ड की आधिका‍रिक वेबसाइट पर प्रकाशित कर दिया जाएगा। हालांकि आपको बता दे कि इसके लिए बोर्ड के तरफ से सारी तैयारी पूरी कर लि गई हैं, मध्‍यप्रदेश पांचवी का रिजल्‍ट त्रिमासिक परीक्षा का 15% एवं छमाही परीक्षा का 15% एवं वार्षिक परीक्षा का 70% के आधार पर तैयार की जाएगी। एमपी बोर्ड 5वी परीक्षा को पास करने के लिए न्‍यूनतम 30% अंक प्राप्‍त करना अनिवार्य हैं यानी अगले कक्षा में प्रवेश करने के लिए छात्रों को प्रत्‍येक विषय में 100 मे से कम से कम 30 अंक प्राप्‍त करना और कुल मिलाकर 30% अंक बनाए रखना अनिवार्य होगा। रिजल्‍ट का प्रकाशन राज्‍य शिक्षा केन्‍द्र की आधिकारिक वेबसाइट rskmp.in अथवा एमपी बोर्ड वेबसाइट mpbse.nic.in पर किया जाएगा। परिणाम घोषणा के बाद यदि किसी छात्र को अपने अंक से असंतुष्टि है तो वह रिजल्‍ट के पुनर्मूल्‍यांकन के लिए आवेदन कर सकता हैं।

MP Board कक्षा 5वी परिणाम 2024 सांख्यिकी

विषय विवरण
परीक्षा में उपस्थित कुल विद्यार्थी -
उर्तीण विद्यार्थीयों की संख्‍या -
कुल उर्तीण प्रतिशत -
ग्रामीण क्षेत्र के उर्तीण छात्रों का प्रतिशत -
शहरी क्षेत्र के उर्तीण छात्रों का प्रतिशत -

MP Board 5th Result 2024 डाउनलोड कैसे करे ?

कक्षा 5वीं बोर्ड परीक्षा 2024 के परिणाम को ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित सरल चरण दिए गए हैं :-

  1. सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in अथवा rskmp.in को ओपन कर लेना हैं।
  2. होम पेज पर Class 5th Result 2023-24 के लिंक पर क्लिक कर देना हैं।
  3. अब आपको निर्दिष्‍ट स्‍थानों मे अपना Samagra Id/ Roll No. दर्ज कर लेना हैं,
  4. उसके बाद डिस्‍पले पर दिए गए कैप्‍चा को बॉक्‍स मे अंकित करना है और Show बटन पर क्लिक कर देना हैं।
  5. इस तरह से आप अपना परिणाम आसानी से चेक कर पाएगे।

Top Blog Posts