Fastjob Searchers

सबसे तेज Update !

RPF Constable Syllabus 2024 in Hindi PDF डाउनलोड

Railway Recruitment Board (RRB) के अंतर्गत RPF Constable (Executive) भर्ती 2024 के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) का Latest Syllabus और Examination Pattern जारी कर दिया गया हैं। सभी इक्छुक और पात्र उम्मीदवार आर.पी.एफ. कांस्‍टेबल (कार्यकारी) भर्ती परीक्षा का हिंदी में Syllabus डाउनलोड कर सकते हैं PDF Format में निचे दिए गए लिंक से, जो रेलवे भर्ती बोर्ड के official website पर जारी अधिसूचना से लिया गया हैं।

RPF Constable Syllabus 2024 in Hindi
RPF Constable Syllabus in Hindi

RRB RPF Constable Syllabus 2024 समरी

Department Name Railway Protection Force (RPF)
परीक्षा आयोजक रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB)
पद का नाम Constable (Executive)
कुल पद 4208
CEN No. RPF 02/2024
Mode of Examination Computer Based Test (CBT)
परीक्षा की अवधि 90 मिनट
साक्षात्‍कार इसमे साक्षात्‍कार नहीं लिया जाएगा
Pay Scale 7th CPC Pay Level-3, Rs. 21700/-
ऑनलाइन आवेदन करे RPF Constable 2024

RRB RPF Constable Exam Pattern 2024

कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (CBT):

  • अवधि : 90 मिनट
  • प्रश्‍नों की संख्या : 120
  • प्रत्‍येक गलत उत्‍तर के लिए 1/3 अंक की दर से नकारात्‍मक अंकन किया जाएगा।
  • सभी प्रश्‍न वस्तुनिष्ठ प्रकार में विविध विकल्पों के साथ प्रस्तुत किए जाएंगे।
  • पात्रता के लिए न्‍यूनतम पास प्रतिशत : सामान्‍य (UR), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC-NCL) - 35%, अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) - 30% हैं।
  • CBT में प्राप्‍त अंको को इस भर्ती प्रक्रिया के आगे के चरणों के लिए उम्‍मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग के लिए गिना जाएगा।
Subjects No. of Questions Marks
सामान्‍य जागरूकता (General Awareness) 50 50
सामान्‍य बुद्धि और तर्क (General Intelligence & Reasoning) 35 35
अंकगणित (Arithmetic) 35 35
Total 120 120

RPF Constable Syllabus 2024 in Hindi

कंप्‍यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के लिए पाठ्यक्रम : प्रश्‍न बहुविकल्पीय उत्तरों के साथ वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे और निम्नलिखित पाठ्यक्रम से संबंधित विषयों को कवर करने की संभावना है।

  • (a) अंकगणित (Arithmetic) : संख्या प्रणाली, पूर्ण संख्याएं, दशमलव और भिन्न और संख्याओं के बीच संबंध, मौलिक अंकगणितीय संचालन, प्रतिशत, अनुपात और समानुपात, औसत, ब्याज, लाभ और हानि, छूट, तालिकाओं और रेखांकन का उपयोग, क्षेत्रमिति, समय और दूरी आदि पर प्रश्‍न।
  • (b) सामान्य बुद्धि और तर्क (General Intelligence and Reasoning) : एनालॉजीज, समानताएं और अंतर, स्थानिक दृश्य, स्थानिक अभिविन्यास, समस्या समाधान विश्लेषण, निर्णय, निर्णय लेने पर प्रश्‍न, दृश्य स्मृति, भेदभावपूर्ण अवलोकन, संबंध अवधारणाएं, अंकगणितीय तर्क, मौखिक और चित्रा वर्गीकरण, अंकगणितीय संख्या श्रृंखला, गैर-मौखिक श्रृंखला, कोडिंग और डिकोडिंग, कथन निष्कर्ष, सिलोजिस्टिक तर्क आदि।
  • (c) सामान्‍य जागरूकता (General Awareness) : प्रश्‍नों का उद्देश्य उम्मीदवारों के आसपास के पर्यावरण और समाज के लिए इसके अनुप्रयोग के बारे में सामान्य जागरूकता का परीक्षण करना होगा; वर्तमान घटनाओं के ज्ञान और रोजमर्रा के अवलोकन और अनुभव के ऐसे मामलों का परीक्षण करने के लिए जैसा कि किसी भी शिक्षित व्यक्ति से उम्मीद की जा सकती है। परीक्षण में भारतीय इतिहास, कला और संस्कृति, भूगोल, अर्थशास्त्र, सामान्य राजनीति, भारतीय संविधान, खेल, सामान्य विज्ञान आदि से संबंधित प्रश्‍न भी शामिल होंगे।

Railway RPF Constable भर्ती चयन प्रक्रिया 2024

(a) उम्मीदवारों को रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों पर उपलब्ध लिंक द्वारा केवल ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करना है। एक से अधिक आवेदन उम्मीदवार द्वारा प्रस्तुत किए जाने पर सभी आवेदन रद्द कर दिया जाएगा और डीबार कर दिया जाएगा।

(b) भर्ती प्रक्रिया में निम्नलिखित चरण शामिल होंगे :

  1. कंप्यूटर आधारित परीक्षण (Computer Based Test)
  2. शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) / शारीरिक मापन परीक्षण (PMT) और
  3. दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification)

(c) परीक्षा कार्यक्रम और स्थानों की जानकारी आरआरबी वेबसाइटों, एसएमएस और ईमेल के माध्यम से पात्र उम्मीदवारों को दी जाएगी।

(d) किसी भी चरण के स्थगन या स्थान, तिथि और शिफ्ट के परिवर्तन के अनुरोध पर किसी भी परिस्थिति में विचार नहीं किया जाएगा।

Medium of Examination For RPF Constable

कंप्‍यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के लिए प्रश्‍न अंग्रेजी, हिंदी और 13 क्षेत्रीय भारतीय भाषाओं (जैसे, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, कोंकणी, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू) में उपलब्ध होंगे। तदनुसार, उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन पत्र में सूचीबद्ध भाषाओं में से किसी एक से परीक्षा का माध्यम चुनना होगा। सीबीटी प्रश्‍न चुनी गई भाषा में और अंग्रेजी में प्रदर्शित किए जाएंगे।

Top Blog Posts

RPF Constable Syllabus 2024 Hindi FAQs