Fastjob Searchers

सबसे तेज Update !

RSMSSB Animal Attendant Syllabus 2024 in Hindi PDF डाउनलोड

Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board (RSMSSB), Jaipur ने Animal Attendant (पशु परिचर) के पदों पर भर्ती हेतू लिखित परीक्षा 2024 के लिए नवीनतम Syllabus और Exam Scheme जारी कर दिया हैं। सभी इक्छुक और पात्र उम्मीदवार Rajasthan Animal Attendant का हिंदी में Syllabus डाउनलोड कर सकते हैं PDF Format में निचे दिए गए लिंक से, जो RSMSSB के official website पर जारी अधिसूचना से लिया गया हैं।

RSMSSB Animal Attendant Syllabus 2024
RSMSSB Animal Attendant Syllabus 2024

RSMSSB Animal Attendant Syllabus समरी

आयोजक राजस्‍थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर
विभाग का नाम पशुपालन विभाग, राजस्थान सरकार
विज्ञापन संख्‍या 07/2023
Post Name Animal Attendant (पशु परिचर)
कुल पद 5934
Mode of Exam Offline Mode
परीक्षा अवधि 3 घंटे
प्रश्‍नों की संख्‍या 150
कुल अंक 150
ऑनलाइन आवेदन करे RSMSSB Animal Attendant 2024

Rajasthan Animal Attendant Exam Scheme 2024

प्रश्‍न पत्र का भाग प्रश्‍नों की संख्‍या कुल अंक परीक्षा अवधि
भाग (अ) 105 105 03 घंटे
भाग (ब) 45 45
कुल योग 150 150
  1. पाठ्यक्रम के अनुसार समान अंक वाले बहुविकल्पीय (वस्तुनिष्ठ प्रकार) के कुल 150 प्रश्‍न होंगे।
  2. अधिकतम पूर्णांक 150 अंक होंगे।
  3. प्रत्येक सही उत्तर के लिये अधिकतम 1 (एक) अंक देय होगा।
  4. प्रत्येक गलत उत्तर के लिये 1/4 अंक काटा जायेगा।
  5. प्रश्‍न पत्र में न्यूनतम 40% अंक लाना अनिवार्य होगा।
  6. परीक्षा का मानक स्तर सैकण्डरी का होगा।

RSMSSB Animal Attendant Syllabus 2024

भाग (अ) (भारांक 70 प्रतिशत)

प्रश्‍नों की संख्‍या : 105 तथा पूर्णांक : 105

राजस्‍थान राज्‍य के विशिष्‍ट संदर्भ के साथ माध्‍यमिक स्‍तर के सामान्‍य ज्ञान जिसमें दैनिक विज्ञान, गणित, सामाजिक अध्‍ययन, भूगोल, इतिहास, संस्‍कृति, कला, समसामयिक विषय आदि समाविष्‍ट हो, पर वस्‍तुपूरक प्रकार के प्रश्‍न।

भाग (ब) (भारांक 30 प्रतिशत)

प्रश्‍नों की संख्‍या : 45 तथा पूर्णांक : 45

पशुपालन से संबंधित निम्न बिन्दुओं का सामान्य ज्ञान जिसमे प्रदेश में पशुओं की प्रमुख देशी नस्लें, कृत्रिम गर्भाधान, बधियाकरण, संकर प्रजनन, दुग्ध दोहन दुग्ध स्रवण काल, स्वच्छ दूध उत्पादन, पशु एवं कुक्कुट प्रबंधन, जैविक अपशिष्टों का निस्तारण, संतुलित पशु आहार, चारा फसलें, चारा/ चारागाह विकास, स्वस्थ एवं बीमार पशुओं की पहचान, पशुओं में अंतः एवं बाह्य परजीवी रोग, पशुओं में टीकाकरण, पशुधन प्रसार, भेड़ बकरियों का स्वास्थ्य कलेण्डर, ऊन, मांस, दूध व अंडों का देश व राज्य में उत्पादन व स्थान, प्रति व्यक्ति दूध/ मांस/ अंडों की उपलब्धता, प्रति पशु दूध की उत्पादकता, ऊन कतरन, भार ढोने वाले पशु, वर्मी कम्पोस्ट खाद, पशुओं के चमडे एवं हड्डियों का उपयोग, पशुओं की उम्र ज्ञात करना, पॉलीथीन से पशुओं/ पर्यावरण को हानि, पशु बीमा, पशु क्रय के समय रखी जाने वाली सावधानियाँ, पशु मेलें, पशुगणना, गौशाला प्रबंधन, साफ सफाई का महत्व, गोबर मूत्र का उचित निष्पादन, पशुधन उत्पादों का विपणन, डेयरी विकास गतिविधियों तथा पशुपालन विभाग की प्रमुख योजनायें आदि का समावेश हो, पर वस्तुपूरक प्रकार के प्रश्‍न।

राजस्‍थान पशु परिचर भर्ती परीक्षा तिथि 2024

परीक्षा बोर्ड द्वारा पशु परिचर (Animal Attendant) के पदों पर भर्ती संभवत अप्रैल से जून 2024 के बीच आवंटित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इस संबंध में विस्तृत जानकारी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट और प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अलग से दी जाएगी। बोर्ड परीक्षा की तारीख और स्थान बदलने का अधिकार सुरक्षित रखता है।

आवेदक बोर्ड की वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध सूचना से भी जानकारी प्राप्त कर सकते है। इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार के मार्ग निर्देशन/ सूचना/ स्पष्टीकरण राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर के परिसर में स्थित स्वागत कक्ष पर व्यक्तिगत रूप से अथवा दूरभाष नम्बर 0141 2722520 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Top Blog Posts