Fastjob Searchers

सबसे तेज Update !

SBI Clerk Exam Date 2023 जारी देखे प्रीलिम्‍स परीक्षा कब

State Bank of India (SBI) ने क्‍लर्क (Clerk) पद पर भर्ती हेतू प्रारंभिक परीक्षा (preliminary examination) की तिथि जारी कर दिया है, जो 5, 6, 11 और 12 जनवरी 2024 को आयोजित की जाएगी। SBI clerk pre exam के लिए प्रवेश पत्र (admit card) SBI के आधिकारिक वेबसाइट पर 26 दिसम्‍बर 2023 को जारी कर दिया जाएगा। प्रीलिम्‍स परीक्षा और मेंस परीक्षा को लेकर जैसे ही आधिकारिक अधिसूचना जारी होगा वैसे ही इस पोर्टल पर सफलतापूर्वक अपडेट कर दिया जायेगा।

SBI Clerk Exam Date 2023
SBI Clerk Exam Date 2023

SBI Clerk Exam Date समरी

परीक्षा आयोजक भारतीय स्‍टेट बैंक (SBI)
परीक्षा का नाम प्रारंभिक और मेंस परीक्षा 2024
Advertisement No. CRPD/ CR/ 2023-24/ 27
Post Name Clerk (Junior Associates)
कुल पद 8424
Pre Exam Date 05th, 06th, 11th and 12th Jan 2024
प्रवेश पत्र की तिथि (प्रीलिम्‍स) 26 दिसम्‍बर 2023
Main Exam Date February 2024
परीक्षा मोड ऑनलाईन
आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in

SBI Clerk Exam Date 2023

State Bank of India (SBI) क्‍लर्क (Clerk) की प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination) 5, 6, 11 और 12 जनवरी 2024 को तथा मुख्‍य परीक्षा (Main Examination) फरवरी 2024 में ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार प्रारंभिक परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र (Admit Card) 26 दिसम्‍बर 2023 को जारी कर दिया जाएगा। उम्‍मीदवारों से अनुरोध है कि परीक्षा के तिथि से पहले SBI के आधिकारिक वेबसाईट sbi.co.in से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। आपको बता दे की SBI Clerk परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्‍मीदवारों की संख्‍या लाखो में होती है तथा यह भर्ती के दृष्टिकोण से सबसे अधिक मांग वाली बैंक नौकरियों मे से एक माना जाता हैं।

Activity Important Dates
क्‍लर्क प्रारंभिक परीक्षा प्रवेश पत्र 26 दिसम्‍बर 2023
क्‍लर्क प्रारंभिक परीक्षा तिथि 5, 6, 11 और 12 जनवरी 2024
क्‍लर्क मुख्‍य परीक्षा प्रवेश पत्र 15 फरवरी 2023
क्‍लर्क मुख्‍य परीक्षा तिथि फरवरी 2024

SBI Clerk Selection Process

चयन प्रक्रिया में ऑनलाइन परीक्षा (प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा) और निर्दिष्ट चुनी गई स्थानीय भाषा की परीक्षा शामिल होगी।

प्रारंभिक परीक्षा (चरण- I) में प्राप्त अंकों को चयन के लिए नहीं जोड़ा जाएगा और केवल मुख्य परीक्षा (चरण- II) में प्राप्त कुल अंकों को अंतिम मेरिट सूची तैयार करने के लिए माना जाएगा। अनंतिम चयन परीक्षण (मुख्य परीक्षा) में उम्मीदवार के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

SBI Clerk Exam Syllabus 2023

Phase-I : Preliminary Examination

प्रारंभिक परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी जो 100 अंकों की वस्तुनिष्ठ प्रश्‍न होगें। यह परीक्षा 1 घंटे की अवधि की होगी जिसमें निम्नानुसार 3 खंड होगें :

Test Name Questions Max. Marks Duration
अंग्रेजी भाषा (English Language) 30 30 20 मिनट
संख्यात्मक क्षमता (Numerical Ability) 35 35 20 मिनट
तार्किक क्षमता (Reasoning Ability) 35 35 20 मिनट
Total 100 100 1 घंटा

जैसा कि ऊपर बताया गया है, प्रत्येक परीक्षा का एक अलग समय होगा। वस्तुनिष्ठ परीक्षाओं में गलत उत्तरों के लिए नकारात्मक अंक होंगे। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए प्रश्न के लिए निर्धारित अंक का 1/4 हिस्सा काट लिया जाएगा। व्यक्तिगत परीक्षा के लिए कोई न्यूनतम योग्यता अंक निर्धारित नहीं हैं एवं अनुभागवार अंक संधारित नहीं किये जायेंगे।

Phase-II : Main Examination

ऑनलाइन मुख्य परीक्षा की संरचना इस प्रकार होगी :

Test Name Questions Max. Marks Duration
सामान्य/ वित्तीय जागरूकता (General/ Financial Awareness) 50 50 35 मिनट
सामान्‍य अंग्रेजी (General English) 40 40 35 मिनट
मात्रात्‍मक योग्‍यता (Quantitative Aptitude) 50 50 45 मिनट
तार्किक क्षमता और कंम्‍प्‍यूटर योग्‍यता (Reasoning Ability & Computer Aptitude) 50 60 45 मिनट
Total 190 200 2 घंटा 40 मिनट

वस्तुनिष्ठ परीक्षाओं में गलत उत्तरों के लिए नकारात्मक अंक होंगे। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए प्रश्‍न के लिए निर्धारित अंक का 1/4 हिस्सा काट लिया जाएगा।

SBI Clerk Exam Admit Card 2023

प्रारंभिक परीक्षा प्रवेश पत्र (Preliminary Examinatin Call Letter) : उम्मीदवारों को 26 दिसम्‍बर 2023 से अस्थायी रूप से बैंक की वेबसाइट से अपना पंजीकरण नंबर और पासवर्ड/ जन्मतिथि दर्ज करके अपना प्रवेश पत्र (call letter) डाउनलोड कर सकते हैं।

मुख्‍य परीक्षा प्रवेश पत्र (Main Examination Call Letter) : मुख्य परीक्षा के लिए योग्य उम्मीदवार 15 फरवरी 2024 से अस्थायी रूप से बैंक की वेबसाइट (स्क्रीन पर उपलब्ध निर्देशों का पालन करते हुए) से अपना प्रवेश पत्र (call letter) डाउनलोड कर सकते हैं।

Top Blog Posts