Fastjob Searchers

सबसे तेज Update !

Uttarakhand Police Constable Syllabus 2024 in Hindi PDF

Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission (UKSSSC) ने Police Constable पद पर भर्ती हेतू लिखित परीक्षा (Written Exam) के लिए Syllabus और Exam Scheme जारी कर दिया हैं। लिखित परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन (OMR Based) होगा जो 15 जून 2025 को संभावित हैं। सभी इक्छुक और पात्र उम्मीदवार UK Police Constable का हिंदी में पूर्ण Syllabus ऑनलाइन पढ़ सकते हैं या इसे डाउनलोड भी कर सकते है PDF फॉर्मेट में निचे दिए गए लिंक से जो Official Notification से लिया गया हैं।

UK Police Constable Syllabus 2024
UK Police Constable Syllabus 2024

UKSSSC Police Constable Syllabus 2024 समरी

विभाग का नाम उत्तराखण्‍ड अधीनस्‍थ सेवा चयन आयोग
Post Name Police Constable
कुल पद 2000
परीक्षा की तिथि (संभावित) 15 जून 2025
Mode of Examination Offline (OMR Based)
लिखित परीक्षा अवधि 02 घन्‍टे
Total Marks 100
Pay Scale Rs. 21700 to 69100/- (Pay Level-3)
Official Website sssc.uk.gov.in
ऑनलाइन आवेदन करे UK Police Constable 2024

Uttarakhand Police Constable Exam Scheme 2024

Part Subjects Marks Duration
01 सामान्‍य हिंदी (भाषा एवं साहित्‍य) 20 120 मिनट
02 सामान्‍य ज्ञान एवं सामान्‍य अध्‍ययन 40
03 उत्तराखण्‍ड से संबंधित विविध जानकारियॉ 40

UK Police Constable Syllabus 2024

1. सामान्‍य हिंदी (भाषा एवं साहित्‍य)

  1. भाषा एवं हिंदी भाषा : भाषा के प्रकार, हिंदी भाषा का विकास, कार्यालयी भाषा, हिंदी की बोलियाँ, उत्तराखण्ड प्रदेश की प्रमुख बोलियाँ (कुमाउनी, गढ़वाली, जौनसारी)।
  2. लिपि एवं वर्णमाला : देवनागरी लिपि का विकास, देवनागरी लिपि के गुण-दोष, देवनागरी लिपि में लिखी जाने वाली भारतीय भाषाएँ। स्वर एवं व्यंजन, हिंदी अंक।
  3. हिंदी वर्तनी (स्पैलिंग) विश्लेषण, शुद्ध अशुद्ध, विराम चिह्न, हिंदी अंक।
  4. शब्द संरचना : वर्ण, अक्षर, उपसर्ग, प्रत्यय, संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया विशेषण, क्रिया; लिंग, वचन, पुरुष, काल, कारक।
  5. शब्द भंडार : तत्सम, तद्भव, देशज, आगत (भारतीय एवं विदेशी भाषाओं से हिंदी में आए प्रचलित शब्द), एकार्थी अनेकार्थी, विपरीतार्थी (विलोम), पर्यायवाची।
  6. संधि : स्वर संधि, व्यंजन संधि।
  7. वाक्य परिचय वाक्य की परिभाषा, वाक्य के प्रकार, वाक्य-शुद्धि।
  8. अलंकार, मुहावरे, लोकोक्ति, (परिचय एवं वाक्य प्रयोग)।
  9. पत्र लेखन टिप्पण, प्रारूपण, विज्ञप्ति, सरकारी एवं अर्द्धसरकारी पत्र।
  10. जनसंचार एवं हिंदी कंप्यूटिंग संचार (मीडिया) के विभिन्न माध्यम, समाचारपत्र-पत्रिकाएँ, रेडियो, टीवी (दूरदर्शन)।
  11. हिंदी कंप्यूटिंग, फॉण्ट, टाइपिंग, पेज-लेआउट।
  12. पद्य : कबीर, सूर, तुलसी, मीरा, रसखान, जयशंकर प्रसाद, निराला, सुमित्रानंदन पंत, माखनलाल चतुर्वेदी, मुक्तिबोध, मंगलेश डबराल, राजेश जोशी।
  13. गद्य : राहुल सांकृत्यायन, हजारी प्रसाद द्विवेदी, प्रेमचंद, महादेवी वर्मा, शिवानी, पीलांबर दत्त बड़थ्वाल, हरिशंकर परसाई, शैलेश मटियानी, मनोहरश्याम जोशी, मन्नू भंडारी, शेखर जोशी।

2. सामान्‍य ज्ञान एवं सामान्‍य अध्‍ययन

मानसिक योग्‍यता एवं तर्कशक्ति (Reasoning) : इस भाग में पूछे जाने वाले प्रश्नों का उददेश्य विभिन्न नवीन परिस्थितियों को समझने, उसके विभिन्न तत्वों का विश्लेषण कर पहचान करने, तर्क करने की योग्यता तथा दीर्घकालिक स्मृति का मापन करना है। इस भाग में ऐसे प्रश्न भी पूछे जायेंगे जो बौद्धिक क्रियाओं, सामाजिक बुद्धि, गणितीय योग्यता, शाब्दिक एवं अशाब्दिक तार्किक शक्ति, मूर्त एवं अमूर्त तार्किक शक्ति, गुणात्मक एवं मात्रात्मक तार्किक शक्ति, आरेखण, अनुदेशों को समझने तथा समानताओं व असंगतताओं का पता लगाने से सम्बन्धित हैं। इसकी विषय वस्तु के लिए अधिसुचना देखेंं।

Fundamental of Computers Syllabus : 1. Basic Concepts of Computer; 2. Operationg System; 3. Software Package Word Processing; 4. Working with Internet; 5. Cyber Security. - for details see notification.

इतिहास (भारत एवं विश्‍व) :

(क) प्राचीन भारतीय इतिहास : सिन्‍धु घाटी सभ्‍यता, वैदिक सभ्‍यता, उतर वैदिक काल, महाकाव्‍य काल, जैन व बौध धर्म, मौर्यकाल, उतर मौर्य काल, गुप्‍त साम्राज्‍य, उतर गुप्‍त काल, सांस्‍कृतिक विकास एवं अन्‍य पहलू, अरब व तुर्कि आक्रमण।

(ख) मध्‍यकालीन भारतीय इतिहास : दिल्ली सल्तनत, भक्ति आन्दोलन व सूफी आन्दोलन, बहमनी व विजयनगर राज्य, मुगल काल, मराठा व सिख।

(ग) आधुनिक काल : यूरोपियों का भारत में आगमन, ब्रिटिश ईस्‍ट इंडिया कम्‍पनी, ब्रिटिश शासन, भारत में राष्ट्रवाद का विकास, प्रथम विश्‍वयुद्ध और राष्ट्रीय आन्‍दोलन, भारत सरकार अधिनियम, विश्‍व का इतिहास।

भूगोल (भारत एवं विश्‍व) : विश्‍व का भूगोल एवं भारत का भूगोल। (विवरण के लिए अधिसूचना देखें)

राजनीति विज्ञान :

(क) राष्‍ट्रीय आन्‍दोलन : असहयोग आन्‍दोलन, सविनय अवज्ञा आन्‍दोलन, भारत छोड़ो आन्‍दोलन, भारत का विभाजन।

(ख) गॉधीवाद : गॉधी जी के राजनीतिक विचार, गॉधी जी के सामाजिक विचार, गॉधी जी के आर्थिक विचार।

(ग) भारतीय राजव्‍यवस्‍था : भारतीय संविधान की विशेषताएँ, मौलिक अधिकारों की अवधारणा, मौलिक कर्तव्य, नीति निदेशक तत्व (आधारभूत अवधारणाएँ)।

(घ) अन्तर्राष्ट्रीय संगठन : पर्यावरण, मानवाधिकार, शस्त्रों की होड़, भूमण्डलीकरण, दक्षिण-एशिया, सार्क (SAARC)।

अर्थशास्‍त्र : भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था।

राज्‍य, राष्ट्रीय और अन्‍तर्राष्ट्रीय महत्‍व की समसामयिक घटनाऍ।

3. उतराखण्‍ड से संबंधित विविध जानकारियॉ।

उत्तराखण्ड का भौगोलिक परिचय : स्थिति एवं विस्तार, पर्वत, चोटियां, हिमनद, नदियाँ, झीले, प्राकृतिक संसाधन, वन संसाधन, मृदा संसाधन, जनसंख्या।

उत्तराखण्ड का इतिहास : ब्रिटिश काल से पूर्व एवं स्वतन्त्रता के उपरान्त प्रमुख राजवंश यम्थी कत्यूरी शासंन कान, चन्द्र शासन, गोरखा, पंवार एवं ब्रिटिश शासन इत्यावि, स्वतन्त्रता संग्राम में उत्तराखण्ड की भूमिका, प्रमुख स्वतन्त्रता सेनानी एवं विभूतियां, उत्तराखण्ड के विविध आन्दोलन यथा कुली बेगार, गाड़ी सड़क, डोला पालकी, स्वतन्त्रता के उपरान्त के आन्दोलन चिपको, नशा नहीं रोजगार वो एवं उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन के विविध पक्ष, पृथक उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन एवं अद्यतन राजनैतिक घटनाक्रम।

उत्तराखण्ड जल स्त्रोत, मुख्य नवियां, परम्परागत जल स्त्रोत यथा नौलां, धारा, पोखर, चाल-खाल, गाड़-गधेरा; सिंचाई के परम्परागत साधन यथा गूल, नहर, नलकूप, हैण्डपम्प एवं विविध सिंचाई योजनायें, नदी घाटी परियोजनाएं, उत्तराखण्ड में वर्षा आधारित कृषि की वर्तमान समस्यायें।

उत्तराखण्ड की अर्थव्यवस्था : कृषि, प्रमुख फप्सने, व्यावसायिक कृषि एवं कृषिगत समस्यायें, सद्यान, पुष्प, सब्जी, पशुपालन, मछली पालन इत्यादि, लघु व कुटीर उद्योगों की वर्तमान वशा यथा ऊन, काष्ट, लौड, ताम्र उद्योग इत्यादि, उत्तराखण्ड में विभिन्न उद्योग एवं सेवा क्षेत्र की वर्तमान क्शायें, रोजगार की प्रवृत्तियां, पलायन का संकट उत्तराखण्ड का सांस्कृतिक पक्ष परंपरा, रहन-सहन, भाषा-बोली, लोक गीत, लोक नृत्य, लॉक शिल्प, लोक कला, लोक संगीत, उत्तराखण्ड की सामाजिक व्यवस्था एवं जनांकिकी, उत्तराखण्ड में जमींदारी उन्मूलन एवं भूमि चोबस्त, लगान एवं रैतवाड़ी, राजस्व पुलिस व्यवस्था।

उत्तराखण्ड में शिक्षा : सामान्य शिक्षा, तकनीकी शिक्षा स्वास्थ्य, शिक्षा की दशाएँ एवं तत्सम्बन्धित समस्यायें।

उत्तराखण्ड में पर्यटन : धार्मिक एवं सांस्कृतिक यात्राएँ यथा चार धाम यात्रा, नन्दा राजजात, आध्यात्मिक यात्राएँ इत्यादि, प्रमुख धार्मिक एवं दर्शनीय स्थल, साहसिक पर्यटन यथा पर्वतांरोष्ठण, राफ्टिंग, ट्रेकिगं इत्यादि, रेल, वायु तथा सड़क परिवहन एवं तत्सबंधित समस्यायें। उत्तराखण्ड में पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी की दशायें, जल एवं वायु प्रदूषण, बादल फटना, निर्वनीकरण, वनाग्नि, बाढ़, सूखा तथा अन्य प्राकृतिक आपवायें एवं पारिस्थितिकीय दशाए।

राज्य की सामान्य प्रशासनिक व्यवस्था व महत्वपूर्ण योजनायें/ पहलें। राज्य द्वारा, जारी सांख्यिकीय आकड़े तथा उससे संबंधित विषय। उत्तराखंड में जैव विविधता। अन्य विविध विषय।

उतराखण्‍ड पुलिस कांस्‍टेबल परीक्षा का पाठ्यक्रम व उत्तर प्रक्रिया।

  1. उक्त पदों के चयन हेतु 100 अंकों की वस्तुनिष्ठ प्रकार की बहुविकल्पीय (Objective Type with Multiple Choice) 02 घन्टे की एक प्रतियोगी परीक्षा होगी, जिसमें पद की शैक्षिक अर्हता से सम्बन्धित प्रश्न होंगे। अभ्यर्थी परीक्षा पाठ्यक्रम हेतु परिशिष्ट-01 का अवलोकन करें। सामान्य व ओ०बी०सी० श्रेणी के अभ्यर्थियों को 45 प्रतिशत तथा अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति श्रेणी के अभ्यर्थियों को 35 प्रतिशत न्यूनतम अर्हक अंक लाना अनिवार्य है, अन्यथा वे लिखित प्रतियोगी परीक्षा में अनर्ह माने जाएंगे।
  2. अभ्यर्थियों को ऑफलाइन लिखित प्रतियोगी परीक्षा की प्रश्न बुकलेट, परीक्षा के पश्चात अपने साथ ले जाने की अनुमति है।
  3. ऑफलाइन लिखित प्रतियोगी परीक्षा के ओ०एम०आर० उत्तर पत्रक (O.M.R. Sheet) तीन प्रतियों (ट्रिप्लीकेट) में होंगे। लिखित प्रतियोगी परीक्षा की समाप्ति पर प्रत्येक अभ्यर्थी उत्तर पत्रक की मूल प्रति एवं द्वितीय प्रति अपने परीक्षा कक्ष के कक्ष निरीक्षक को अनिवार्य रूप से जमा करेंगे। ऐसा न करने पर संबंधित अभ्यर्थी का परिणाम शून्य घोषित किया जाएगा। ओ०एम०आर० उत्तर पत्रक की तृतीय प्रति अभ्यर्थी को अपने साथ ले जाने की अनुमति है। यदि परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाती है, तो परीक्षा समाप्ति के पश्चात अभ्यर्थियों को उनकी परीक्षा सामग्री यथा प्रश्न बुकलेट व दिए गए उत्तर विकल्प तथा उसके द्वारा दिए गए उत्तर व उसकी कुंजी ऑनलाइन माध्यम से दी जाएगी।
  4. प्रत्येक प्रश्न के लिए चार उत्तर विकल्प दिए जाएंगे। अभ्यर्थी को चार उत्तर विकल्पों में से एक सर्वोत्तम उत्तर का चयन करना है। अभ्यर्थी द्वारा प्रत्येक प्रश्न के लिए दिये गए एक गलत उत्तर के लिए प्रश्न हेतु नियत किये गये अंकों का एक चौथाई ऋणात्मक अंक दिया जाएगा।
  5. यदि अभ्यर्थी किसी भी प्रश्न का एक से अधिक उत्तर देता है, तो इसे गलत उत्तर माना जायेगा, यदि दिये गये उत्तरों में से एक उत्तर सही भी हो, फिर भी उस प्रश्न के लिए उपरोक्तानुसार ही ऋणात्मक अंक दिया जाएगा।
  6. यदि अभ्यर्थी द्वारा कोई प्रश्न हल नहीं किया जाता है, अर्थात् अभ्यर्थी द्वारा उत्तर नहीं दिया जाता है, तो उस प्रश्न के लिए कोई ऋणात्मक अंक नही दिया जाएगा।
  7. ओ०एम०आर० शीट में व्हाइटनर का उपयोग या विकल्पों को खुरचना / कटिंग आदि प्रतिबंधित है और इसके लिए भी ऋणात्मक अंक दिया जाएगा।
  8. यदि कोई अभ्यर्थी अपनी ओ०एम०आर० शीट में गलत अनुक्रमांक अथवा गलत बुकलेट सीरीज अंकित करता है या कुछ भी अंकित नहीं करता है तो उसकी ओ०एम०आर० शीट का मूल्यांकन नहीं किया जायेगा ऐसी स्थिति में अभ्यर्थी का अभ्यर्थन स्वतः निरस्त माना जायेगा।
  9. ऑनलाइन लिखित प्रतियोगी परीक्षा होने की स्थिति में प्रश्न-पत्र व दिये गये उत्तर विकल्प अभ्यर्थी को उपलब्ध कराये गये मॉनीटर/ कम्प्यूटर/ टैब पर ही प्राप्त होंगे।

Top Blog Posts