Fastjob Searchers

सबसे तेज Update !

Voter ID Card Download कैसे करे PDF voters.eci.gov.in

Voter Id Card भारत के चुनाव आयोग द्वारा जारी किया गया फोटो युक्‍त मतदाता पहचान पत्र हैं। मतदाता फोटो पहचान कार्ड (Elector Photo Identity Card) लाभार्थी ऑनलाइन के माध्‍यम से voters.eci.gov.in पोर्टल के द्वारा Mobile Number का प्रयोग करके आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। भारत देश के स्‍थायी निवासी जो 18 वर्ष की आयु प्राप्‍त कर ली हो वे मतदाता पहचान पत्र बनवाने के योग्‍य होंगे। निर्वाचन आयोग मतदाताओं को समय पर और उपयोगी जानकारी उपलब्‍ध कराता है, जो सुलभ, सटीक और सुरक्षित निर्वाचन के हकदार हैं।

Voter Id Card Download
Voter Id Card Download

वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड Summary

आयोजक भारत सरकार
आयोग का नाम भारत निर्वाचन आयोग
कार्ड का नाम मतदाता पहचान पत्र
Voter Id Card की शुरूआत 1993
मतदाता पहचान पत्र का उद्देश्य वोट डालना, पहचान
Voter Id के लिए पात्रता भारत के नागरिक तथा न्यूनतम 18 वर्ष
हेल्‍पलाईन नम्‍बर 1950
आधिकारिक वेबसाइट voters.eci.gov.in

Voter Id Card क्‍या हैं ?

Voter Identity Card (मतदाता पहचान कार्ड) भारत सरकार के अधिन निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किया गया फोटो युक्‍त पहचान पत्र हैं जिसका उदेश्‍य है वोट देने का अधिकार प्राप्‍त होना एवं भारत के नागरिक होने का पहचान। वोटर कार्ड उन सभी भारतीय नागरिकों को जारी किया जाता है जिन्‍होने 18 वर्ष की आयु प्राप्‍त कर ली है और मतदाता बनने के लिए अर्हता प्राप्‍त कर चुके हैं। इसे पाने के लिए फार्म 6 भरने के साथ आईडी, भारतीय राष्‍ट्रीयता, आयु और निवास का प्रमाण पत्र के साथ आवेदन करना होगा। यह अन्‍य उदेश्‍यों जैसे मोबाइल फोन सिम कार्ड खरीदने या पासपोर्ट के लिए आवेदन करने के लिए सामान्‍य पहचान, पता और आयु प्रमाण के रूप मे भी कार्य करता हैं। यह भूमि या वायु द्वारा नेपाल और भूटान की यात्रा करने के लिए एक यात्रा दस्‍तावेज के रूप में भी कार्य करता हैं। इसे चुनावी फोटो पहचान पत्र (EPIC) के रूप मे भी जाना जाता है। इसे मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त TN Seshan के कार्यकाल के दौरान पहली बार 1993 में पेश किया गया था।

Voter ID Card Download कैसे करें ?

  1. सबसे पहले आधिकारिक मतदाता सेवा पोर्टल voters.eci.gov.in पर जाएँ।
  2. होम पेज के दाहिने साइड मे उपर के तरफ 'Login' बटन दिया गया जिस पर क्लिक करें, मोबाइल नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करें और 'Request OTP' बटन पर क्लिक कर दें।
  3. आपके मोबाइल फोन पर एक ओटीपी प्राप्‍त होगा जिसे निर्दिष्‍ट स्‍थान पर दर्ज करें और सत्‍यापित करे उसके बाद 'Verify & Login' बटन पर क्लिक कर दें।
  4. निवास का स्थानांतरण/ मौजूदा मतदाता सूची में प्रविष्टियों का सुधार/ ईपीआईसी का प्रतिस्थापन/ पीडब्ल्यूडी का अंकन' टैब के तहत 'Fill Form 8' बटन पर क्लिक करें।
  5. इसके बाद 'Self' विकल्प का चयन करे और 'Submit' बटन पर क्लिक करें।
  6. आपके वोटर आईडी कार्ड का विवरण प्रदर्शित किया जाएगा। इसके बाद 'मौजूदा मतदाता सूची में प्रविष्टियों का सुधार' विकल्प चुनें और 'Ok' बटन पर क्लिक करें।
  7. आपका विवरण 'राज्य, जिला और विधानसभा/ संसदीय निर्वाचन क्षेत्र का चयन करें' अनुभाग के तहत स्वचालित रूप से अपडेट किया जाएगा। इसके बाद 'Next' बटन पर क्लिक करें।
  8. 'विवरण' अनुभाग के अंतर्गत, मोबाइल नंबर विकल्प के अंतर्गत 'self' विकल्‍प का चयन करे, अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और 'Next' बटन पर क्लिक करें।
  9. इसके बाद, 'मौजूदा मतदाता सूची में प्रविष्टियों के सुधार के लिए आवेदन' अनुभाग के तहत 'मोबाइल नंबर' चुनें। मोबाइल नंबर, ओटीपी दर्ज करें और 'Next' बटन पर क्लिक करें।
  10. घोषणा और कैप्चा कोड दर्ज करें और 'Preview and Submit' बटन पर क्लिक करें। पूर्वावलोकन प्रदर्शित किया जाएगा। इसके बाद 'Submit' बटन पर क्लिक करें। मोबाइल नंबर तुरंत अपडेट हो जाएगा.
  11. लॉगिन करने के बाद 'E-EPIC Download' बटन पर क्लिक करें।
  12. EPIC number दर्ज करें, राज्य का चयन करें और 'Search' बटन पर क्लिक करें।
  13. मतदाता पहचान पत्र का विवरण स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। 'Sent OTP' बटन पर क्लिक करें। कृपया ध्यान दें कि यदि आपका मोबाइल नंबर अपडेट नहीं है, तो 'ओटीपी भेजें' बटन उपलब्ध नहीं होगा।
  14. OTP दर्ज करें और 'Verify' बटन पर क्लिक करें।
  15. Voter Id Card डाउनलोड करने के लिए 'Download e-EPIC' बटन पर क्लिक करें।

Voter Card प्राप्‍त करने की प्रक्रिया।

1. वोटर कार्ड उन सभी भारतीय नागरिकों को जारी किया जाता है जिन्‍होने 18 वर्ष की आयु पार कर ली हो और मतदाता बनने के लिए अर्हता प्राप्‍त कर चुके हों। वे लोग फार्म - 6 भरने के साथ आईडी, भारतीय राष्‍ट्रीयता, आयु और निवास का प्रमाण पत्र (proof of ID, Indian Nationality, age and residence) के साथ आवेदन करना होगा।

2. "आयोग्‍य मन" के "भ्रष्‍ट प्रथाओं" के दोषी, या चुनाव से संबंधित अपराध वोट करने के लिए आयोग्‍य हैं।

3. आवेदको को क्षेत्र के अपने बूथ स्‍तर के अधिकारी (BLO) को पेपर फार्म 6 जमा करना होगा।

4. आवेदक उस राज्‍य के लिए दिए गए मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं या सीधे राष्‍ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल voters.eci.gov.in पर भी आवेदन कर सकते हैं।

Top Blog Posts