Fastjob Searchers

सबसे तेज Update !

Bihar Board 10th Dummy Admit Card 2024 डाउनलोड कैसे करे

Bihar School Examination Board (BSEB) ने Matric/ 10th वार्षिक परीक्षा 2024 में सम्मिलित होने वाले सभी छात्र-छात्राओं के लिए Dummy Admit Card जारी कर दिया गया हैं। Dummy Admit Card समिति की वेबसाइट पर 03 नवम्‍बर 2023 से 14 नवंबर 2023 तक उपलब्‍ध रहेगा जिसे आप ऑनलाईन Download कर सकते हैं, BSEB की आधिकारीक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com से।

Bihar Board 10th Dummy Admit Card 2024
Bihar Board 10th Dummy Admit Card 2024

BSEB 10th Dummy Admit Card समरी

बोर्ड का नाम बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना
परीक्षा का नाम माध्‍यमिक (10वीं) वार्षिक परीक्षा 2024
Dummy Admit Card Status जारी हुआ।
Dummy Admit Card डाउनलोड करने की तिथि 03.11.2023
Dummy Admit Card डाउनलोड करने की अंतिम तिथि 14.11.2023
ऑनलाईन त्रुटि सुधार करने की अंतिम तिथि 14.11.2023
Helpline Number 0612-2232074
Email ID bsebsehelpdesk@gmail.com
10th Dummy Admit Card Link secondary.biharboardonline.com
12th Dummy Admit Card Download Bihar Board 12th Dummy Admit Card 2024

10th Dummy Admit Card Download करे विद्यालय के द्वारा

माध्‍यमिक (Matric) वार्षिक परीक्षा 2024 में सम्मिलित होने वाले विधार्थीयों का Dummy Admit Card सभी मान्‍यता प्राप्‍त शिक्षण संस्‍थानों के प्रधान द्वारा समिति की वेबसाईट से निचे दिएं गए तरीकों के माध्‍यम से डाउनलोड कर सकते हैं।

  • संबंधित वि़द्यालय के प्रधान अपने पूर्व से प्राप्‍त यूजर आईडी एवं पासवर्ड का प्रयोग करते हुए समिति की वेबसाईट seniorsecondary.biharboardonline.com पर बायें तरफ उपलब्‍ध लिंक "Examination Application Form For Exam, 2024" --> Click here to proceed --> Click here to apply/ view पर Click कर Login करेंगे। लॉगइन उपरान्‍त अपने विद्यालय के सभी छात्र/ छात्राओं का Dummy Admit Card डाउनलोड कर सकते हैं।
  • माध्‍यमिक 10वीं वार्षिक परीक्षा 2024 मे शामिल होने हेतु ऑनलाईन भरे गये सूचीकरण एवं परीक्षा आवेदन के आधार पर विद्यार्थीयों का Dummy Admit Card समिति की वेबसाईट seniorsecondary.biharboardonline.com पर अपलोड किया गया हैं जो दिनांक 14.11.2023 तक त्रुटि सुधार हेतु उपलब्‍ध रहेगा।
  • विद्यालय के प्रधान अपने यूजर आईडी एवं पासवर्ड के द्वारा समिति के उक्‍त वेबसाईट पर Login करने के बाद अपलोड Dummy Admit Card डाउनलोड कर उसे अविलम्‍ब अपने शिक्षण संस्‍थान के सभी विद्यार्थियों को अनिवार्य रूप से हस्‍तगत करा देंगे एवं Dummy Admit Card में अंकित का मिलान करने तथा Dummy Admit Card में यदि कोई त्रुटि परिलक्षित हो तो निर्धारित तिथि तक विद्यार्थियों को त्रुटि का सुधार करा लेने हेतु अनिवार्य रूप से निदेशित करेंगे।
  • सभी छात्रों के रजिस्‍टर्ड मोबाईल नंबर एवं ईमेल आईडी पर Dummy Admit Card जारी करने एवं त्रुटि सुधार हेतु Message/ e-mail भेजा जा रहा हैं ताकि छात्र स्‍वयं भी अपना डमी एडमीट कार्ड समिति के उक्‍त वेबसाईट से डाउनलोड कर सकें और उसमें कोई त्रुटि हो तो अपने विद्यालय के प्रधान के माध्‍यम से सुधार करा सकें। किसी भी परिस्थिति में छात्र, उनके माता या पिता के नाम में पूर्ण परिवर्तन नहीं किया जाएगा।

10th Dummy Admit Card विद्यार्थी के द्वारा डाउनलोड कैसे करें?

Bihar Board 10th Dummy Admit Card Download

माध्‍यमिक वार्षिक परीक्षा 2024 में सम्मिलित होने वाले विधार्थी अपना Dummy Admit Card समिति की वेबसाईट से निचे दिएं गए तरीकों के माध्‍यम से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

  • सभी विद्यार्थी अपने सूचीकरण संख्‍या एवं जन्‍म तिथि का प्रयोग करते हुए समिति की वेबसाईट https://secondary.biharboardonline.com/ पर क्लिक करेंगे। इसके उपरांत Click Here to डमी प्रवेश पत्र/ Dummy Admit Card के Option पर जाकर अपना पंजीयन संख्‍या एवं जन्‍म तिथि अंकित कर डमी प्रवेश पत्र/ Dummy Admit Card डाउनलोड कर सकते हैं।
  • 10th वार्षिक परीक्षा 2024 में सम्मिलित होने वाले सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि अपने विद्यालय के प्रधान से अविलम्ब सम्पर्क कर अपना Dummy Admit Card प्राप्त कर उसमें अंकित सभी विवरणों का अच्‍छे से मिलान करेंगे। Dummy Admit Card में यदि किसी विद्यार्थी एवं माता/ पिता के नाम के स्पेलिंग में गलती हो, आधार नम्बर, कोटि, लिंग, विषय, वैवाहिक स्थिति, जन्म तिथि, फोटो या हस्ताक्षर आदि में कोई त्रुटि हो, तो वैसे विद्यार्थी अपने Dummy Admit Card में त्रुटि का सुधार कर अपने हस्ताक्षर के साथ उसकी एक प्रति अपने शिक्षण संस्थान के प्रधान को ऑनलाईन त्रुटि सुधार करने हेतु उपलब्ध करा देंगे और उसकी दूसरी प्रति शिक्षण संस्थान के प्रधान का हस्ताक्षर एवं मुहर प्राप्त कर अपने पास सुरक्षित रख लेंगे।

विद्यार्थी Mobile App से डमी प्रवेश पत्र कैसे डाउनलोड करें

विधार्थी Android Mobile App के माध्‍यम से भी अपना Dummy Admit Card निम्‍नांकित प्रक्रिया के तहत डाउनलोड कर प्राप्‍त कर सकते है:-

  1. Google Play Store पर जाऍ।
  2. "BSEB Information App" को Search करे तथा Download कर Install करें।
  3. Mobile App Open कर Home Page पर जाकर उपलब्‍ध लिंक www.ssonline.biharboardonline.com पर क्लिक करें।
  4. App पर मांगे गए विवरण को भरें, तत्‍पश्‍चात Duumy Admit Card डाउनलोड करें।

Bihar Board Dummy Admit Card 10th Helpdesk

Dummy Admit Card ऑनलाईन डाउनलोड करने एवं उसमें त्रुटि संशोधन करने के क्रम में किसी प्रकार की असुविधा होने पर समिति को संपर्क कर सकते हैं।

Top Blog Posts