Fastjob Searchers

सबसे तेज Update !

Bihar Board 12th Dummy Admit Card 2024 डाउनलोड कैसे करे

Bihar School Examination Board (BSEB) ने Intermediate / 12th वार्षिक परीक्षा 2024 में सम्मिलित होने वाले सभी छात्र-छात्राओं के लिए Dummy Admit Card जारी कर दिया हैं। Dummy Admit Card समिति की वेबसाइट पर 31 अक्टूबर 2023 से 11 नवंबर 2023 तक उपलब्‍ध रहेगा जिसे आप ऑनलाईन डाउनलोड कर सकते हैं, BSEB की आधिकारीक वेबसाइट ssonline.biharboardonline.com से।

Bihar Board 12th Dummy Admit Card 2024
Bihar Board 12th Dummy Admit Card 2024

BSEB 12th Dummy Admit Card समरी

बोर्ड का नाम बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना
परीक्षा का नाम इन्‍टरमीडिएट (12वीं) वार्षिक परीक्षा 2024
Dummy Admit Card Status जारी हुआ।
Dummy Admit Card डाउनलोड करने की तिथि 31.10.2023
Dummy Admit Card डाउनलोड करने की अंतिम तिथि 11.11.2023
ऑनलाईन त्रुटि सुधार करने की अंतिम तिथि 11.11.2023
Helpline Number 0612-2230039
Email ID reg.bsebhelpdesk@gmail.com
12th Dummy Admit Card Link http://ssonline.biharboardonline.com/studentDummyadmitcard.aspx
10th Dummy Admit Card Download Bihar Board 10th Dummy Admit Card 2024

12th Dummy Admit Card Download करे विद्यालय/ महाविद्यालय के द्वारा

इन्‍टरमिडियट वार्षिक परीक्षा 2024 में सम्मिलित होने वाले विधार्थीयों का Dummy Admit Card सभी मान्‍यता प्राप्‍त शिक्षण संस्‍थानों के प्रधान द्वारा समिति की वेबसाईट से निचे दिएं गए तरीकों को फॉलो करके डाउनलोड कर सकते हैं।

  • संबंधित शिक्षण संस्‍थान के प्रधान अपने पूर्व से प्राप्‍त यूजर आईडी एवं पासवर्ड का प्रयोग करते हुए समिति की वेबसाईट seniorsecondary.biharboardonline.com पर क्लिक कर लॉगिन करेंगे। इसके उपरांत Dummy Admit Card विकल्‍प पर क्लिक करेंगे। तत्‍पश्‍चात संकायवार अपने 10+2 विद्यालय/ महाविद्यालय के विद्यार्थियों का Dummy Admit Card डाउनलोड कर सकते हैं।
  • इन्‍टरमिडियट 12वीं वार्षिक परीक्षा 2024 मे शामिल होने हेतु ऑनलाईन भरे गये सूचीकरण एवं परीक्षा आवेदन के आधार पर विद्यार्थीयों का Dummy Admit Card समिति की वेबसाईट seniorsecondary.biharboardonline.com पर अपलोड किया गया हैं जो दिनांक 11.11.2023 तक त्रुटि सुधार हेतु उपलब्‍ध रहेगा।
  • 10+2 विद्यालय/ महाविद्यालय के प्रधान अपने यूजर आईडी एवं पासवर्ड के द्वारा समिति के उक्‍त वेबसाईट पर Login करने के बाद अपलोड Dummy Admit Card डाउनलोड कर उसे अविलम्‍ब अपने शिक्षण संस्‍थान के सभी विद्यार्थियों को अनिवार्य रूप से हस्‍तगत करा देंगे एवं Dummy Admit Card में अंकित का मिलान करने तथा Dummy Admit Card में यदि कोई त्रुटि परिलक्षित हो तो निर्धारित तिथि तक विद्यार्थियों को त्रुटि का सुधार करा लेने हेतु अनिवार्य रूप से निदेशित करेंगे।
  • सभी छात्रों के रजिस्‍टर्ड मोबाईल नंबर एवं ईमेल आईडी पर Dummy Admit Card जारी करने एवं त्रुटि सुधार हेतु Message/ e-mail भेजा जा रहा हैं ताकि छात्र स्‍वयं भी अपना डमी एडमीट कार्ड समिति के उक्‍त वेबसाईट से डाउनलोड कर सकें और उसमें कोई त्रुटि हो तो अपने शिक्षण संस्‍थान के प्रधान के माध्‍यम से सुधार करा सकें। किसी भी परिस्थिति में छात्र, उनके माता या पिता के नाम में पूर्ण परिवर्तन नहीं किया जाएगा।

12th Dummy Admit Card विद्यार्थी के द्वारा डाउनलोड कैसे करें?

Bihar Board 12th Dummy Admit Card Download

इन्‍टरमिडियट वार्षिक परीक्षा 2024 में सम्मिलित होने वाले विधार्थी अपना Dummy Admit Card समिति की वेबसाईट से निचे दिएं गए तरीकों को फॉलो करके आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

  • सभी विद्यार्थी अपने सूचीकरण संख्‍या एवं जन्‍म तिथि का प्रयोग करते हुए समिति की वेबसाईट http://ssonline.biharboardonline.com/studentDummyadmitcard.aspx पर क्लिक करने के बाद अपना सूचीकरण संख्‍या एवं जत्‍म तिथि दर्ज कर Dummy Admit Card डाउनलोड कर सकते हैं।
  • 12th वार्षिक परीक्षा 2024 में सम्मिलित होने वाले सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि अपने शिक्षण संस्थान के प्रधान से अविलम्ब सम्पर्क कर अपना Dummy Admit Card प्राप्त कर उसमें अंकित सभी विवरणों का अच्‍छे से मिलान करेंगे। Dummy Admit Card में यदि किसी विद्यार्थी एवं माता/ पिता के नाम के स्पेलिंग में गलती हो, आधार नम्बर, कोटि, लिंग, विषय, वैवाहिक स्थिति, जन्म तिथि, फोटो या हस्ताक्षर आदि में कोई त्रुटि हो, तो वैसे विद्यार्थी अपने Dummy Admit Card में त्रुटि का सुधार कर अपने हस्ताक्षर के साथ उसकी एक प्रति अपने शिक्षण संस्थान के प्रधान को ऑनलाईन त्रुटि सुधार करने हेतु उपलब्ध करा देंगे और उसकी दूसरी प्रति शिक्षण संस्थान के प्रधान का हस्ताक्षर एवं मुहर प्राप्त कर अपने पास सुरक्षित रख लेंगे।

Bihar Board Dummy Admit Card 12th Helpdesk

Dummy Admit Card ऑनलाईन डाउनलोड करने एवं उसमें त्रुटि संशोधन करने के क्रम में किसी प्रकार की असुविधा होने पर समिति को संपर्क कर सकते हैं।

Top Blog Posts