Fastjob Searchers

सबसे तेज Update !

BPSSC SI Exam Date 2023 जारी हुआ देखे कब होगा ?

Bihar Police Subordinate Services Commission (BPSSC) ने Police Sub Inspector (SI)/ Daroga पद के लिए Exam Date जारी कर दिया गया हैं। 1275 रिक्तियों हेतु जारी किये गये विज्ञापन संख्‍या 02/2023 के क्रम में अभ्‍यर्थियों की प्रारंभिक लिखित परीक्षा दिनांक 17 दिसम्‍बर 2023 (रविवार) को दो पाली में आयोजित की जायेगी। बिहार पुलिस अवर निरीक्षक/ दारोगा भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के लिए ई-प्रवेश पत्र (e-Admit Card) आयोग की वेबसाईट bpssc.bih.nic.in पर दिनांक 01.12.2023 से उपलब्‍ध रहेंगे।

BPSSC SI Exam Date
BPSSC SI Exam Date 2023

BPSSC SI Exam Date समरी

परीक्षा आयोजक बिहार सरकार
विभाग बिहार सरकार, गृह विभाग (आरक्षी शाखा)
Advertisement No. 02/2023
परीक्षा का नाम बिहार पुलिस SI/ Daroga भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा 2023
Post Name Police Sub Inspector (SI)/ Daroga
कुल पद 1275
Exam Date 17 December 2023 (Sunday)
Admit Card Release Date 01 December 2023
Helpline No. 0612 2500235
आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in

BPSSC SI Exam Date 2023

Bihar Police Subordinate Services Commission (BPSSC) ने बिहार सरकार, गृह विभाग (आरक्षी शाखा) के अंतर्गत पुलिस अवर निरीक्षक (Police Sub Inspector) पद पर निकाली गई भर्ती की प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के माध्‍यम से भरी जाने वाली रिक्तियों की संख्‍या 1275 पदों के लिए उम्‍मीदवारों का चयन किया जाएगा जिसके लिए प्रारंभिक परीक्षा की तिथि मुख्‍य रूप से घोषणा कर दिया गया है, जो दिनांक 17 दिसम्‍बर 2023 (रविवार) को निम्‍नांकित कार्यक्रमानुसार आयोजित की जाएगी।

दिनांक पाली अवधि (दो घंटे) रिपोर्टिग टाईम
17.12.2023 (रविवार) प्रथम पाली 10:00 AM To 12:00 PM 08:30 AM
17.12.2023 (रविवार) द्वितीय पाली 02:30 PM To 04:30 PM 01:00 PM

BPSSC SI Exam 2023 Selection Process

(अ) लिखित प्रतियोगिता परीक्षाः-

  1. आवेदन-पत्रों के संग्रहण के उपरान्त आवेदन-पत्रों की संवीक्षा की जायेगी एवं जिन अभ्यर्थियों के आवेदन-पत्र सही पाये जायेंगे उनके लिए लिखित प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। लिखित परीक्षा दो चरणों में होगी यया-प्रारम्भिक एवं मुख्य परीक्षा। लिखित परीक्षा के सभी पत्र बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होंगे।
  2. प्रथम चरणः प्रारम्भिक परीक्षा - प्रारम्भिक परीक्षा में 200 अंकों का एक पत्र होगा जिसमें प्रश्नों की कुल संख्या 100 होगी एवं परीक्षा की अवधि 2 (दो) घंटे की होगी। उक्त पत्र में सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक मुद्दों से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जायेंगे। इसमें 30 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए असफल घोषित किये जायेंगे। प्रारम्भिक परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर रिक्तियों के 20 (बीस) गुणा सफल अभ्यर्थियों का चयन मेधा कमानुसार आरक्षण कोटिवार किया जायेगा। मुख्य लिखित परीक्षा हेतु अर्हता प्राप्त अभ्यर्थियों की पर्याप्त संख्या में अनुपलब्धता की दशा में उक्त अनुपात उपयुक्त रूप से कम किया जा सकेगा।
  3. द्वितीय चरणः- मुख्य परीक्षा - प्रारम्भिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर प्रदान किया जायेगा। मुख्य परीक्षा में दो पत्र होंगे।

(क) प्रथम पत्र 200 अंकों का सामान्य हिन्दी का 2 (दो) घंटे का होगा जिसमें 100 प्रश्न होंगे एवं न्यूनतम अहर्ताक 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा अन्यथा उन्हें अयोग्‍य घोषित कर दिया जायेगा। सामान्य हिन्दी पत्र का प्राप्तांक मेधा निर्धारण में नहीं जोड़ा जायेगा।

(ख) द्वितीय पत्र सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान, नागरिक शास्त्र, भारतीय इतिहास, भारतीय भूगोल, गणित एवं मानसिक योग्यता जाँच से सम्बन्धित होगा। द्वितीय पत्र का पूर्णांक 200 होगा जिसमें प्रश्नों की कुल संख्या 100 होगी एवं परीक्षा की अवधि 2 (दो) घंटे की होगी।

(ब) तृतीय चरण:- शारीरिक योग्‍यता/ दक्षता परीक्षा - शारीरिक योग्‍यता/ दक्षता परीक्षा में अभ्‍यर्थियों को सफल होना अनिवार्य होगा।

BPSSC SI Admit Card 2023

प्रारंभिक लिखित परीक्षा हेतु उम्मीदवारों के ई-प्रवेश पत्र (e-Admit Card) आयोग की वेबसाईट bpssc.bih.nic.in पर दिनांक 01.12.2023 से उपलब्ध रहेंगे । उम्मीदवार अपना ई-प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर प्रिंट आउट ले लें। स्पष्ट किया जाता है कि डाक द्वारा प्रवेश-पत्र नहीं भेजा जायेगा। आवंटित परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए ई-प्रवेश-पत्र के साथ अपना एक वैध फोटो पहचान-पत्र जैसे-मतदाता पहचान-पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड अथवा आधार कार्ड भी प्रस्तुत करना होगा। यदि ई-प्रवेश-पत्र पर फोटो स्पष्ट नहीं है या उपलब्ध नहीं है तो ऐसी स्थिति में अभ्यर्थी परीक्षा स्थल पर अपने साय आवेदन-पत्र के समरूप 2 (दो) फोटोग्राफ (दो माह के भीतर का खिंचा हुआ) भी लायेंगे।

Top Blog Posts