Fastjob Searchers

सबसे तेज Update !

Haryana Police Constable Syllabus 2024 in Hindi PDF डाउनलोड

Haryana Staff Selection Commission (HSSC) ने Police Constable (General Duty) भर्ती 2024 के लिए लिखित परीक्षा (Written Exam) हेतु Syllabus और Exam Scheme जारी कर दिया हैं। सभी इक्छुक और पात्र उम्मीदवार Haryana Police Constable GD का हिंदी में पूर्ण Syllabus ऑनलाइन पढ़ सकते हैं या इसे डाउनलोड भी कर सकते है PDF फॉर्मेट में निचे दिए गए लिंक से जो Official Notification से लिया गया हैं।

Haryana Police Constable Syllabus 2024
Haryana Police Constable Syllabus 2024

HSSC Police Constable Syllabus 2024 समरी

विभाग का नाम हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC)
Post Name Constable (GD)
कुल पद 6000
परीक्षा की तिथि (संभावित) August 2024
Mode of Examination Offline (OMR Based)
लिखित परीक्षा अवधि 105 मिनट
Total Marks 94.5
साक्षात्‍कार इसमे साक्षात्‍कार नहीं लिया जाएगा
Pay Scale Pay Level-3 (Rs. 21,700/-)
Official Website hssc.gov.in
ऑनलाइन आवेदन करे HSSC Constable 2024

HSSC Constable GD Exam Scheme 2024

Subjects Questions Marks Duration
General Studies, General Science, Current Affairs, General Reasoning, Mental Aptitude, Numerical ability, Agriculture, Animal Husbandry, other relevant fields/trade etc. 100 94.5 105 मिनट
  1. सभी प्रश्‍न वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे एवं लिखित परीक्षा ऑफलाइन OMR आधारित होगी।
  2. कुल प्रश्‍नों की संख्या 100 होगी एवं प्रत्‍येक प्रश्‍न के लिए 0.945 अंक निर्धारित हैं।
  3. इस परीक्षा में नकारात्मक अंकन (Negative Marking) नही होगी।

Haryana Police Constable Syllabus 2024

General Studies (सामान्‍य अध्‍ययन)

  • सामान्‍य अध्‍ययन और सामान्‍य ज्ञान (General Studies & General Knowledge)
  • आर्थिक परिदृश्य (Economical Scenario)
  • भारत (ज्यादातर हरियाणा) और पड़ोसी देशों का इतिहास [History of India (Mostly Haryana) and Neighboring Countries]
  • संस्कृति (Culture)
  • भारत का संविधान और राज्‍य प्रशासन (Geography)
  • भारत का संविधान और राज्‍य प्रशासन (Constitution of India and State Administration)
  • देश की पंचवर्षीय योजना की राजनीतिक श्रृंखला (Political Series of the Country's Five Year Plan)
  • राष्‍ट्रीय आंदोलन में हरियाणा का योगदान (Haryana's Contribution to the National Movement)

General Science (सामान्‍य विज्ञान)

  • वैज्ञानिक पद्धति अवधारणाएं एवं सिद्धांत और तकनीक (Scientific Method Concepts, Principles and Techniques)
  • भौतिक विज्ञान (Physics)
  • रसायन विज्ञान (Chemistry)
  • जीवविज्ञान (Biology)
  • पृथ्‍वी/ अंतरिक्ष विज्ञान एवं प्रौद्योगिकियां आदि (Earth/ Space Sciences and Technologies etc.)

Mathematics (गणित)

  • अनुपात एवं समानुपात (Ratio and Proportion)
  • क्षेत्रमिति (Mensuration)
  • दशमलव और भिन्न (Decimals and Fractions)
  • ब्याज (Interest)
  • लाभ और हानि (Profit and Loss)
  • संख्याओं के बीच संबंध (Relationship Between Numbers)
  • मौलिक अंकगणितीय संक्रियाएँ (Fundamental Arithmetic Operations)
  • संपूर्ण संख्याओं की गणना (Calculating Whole Numbers)
  • औसत (Average)
  • प्रतिशत (Percentage)
  • समय और दूरी (Time and Distance)
  • संख्‍सा पद्धति (Number System)
  • छूट (Discount)
  • L.C.M. and H.C.F.
  • साधारण एवं चक्रवृद्धि ब्‍याज (Simple and Compound Interest)
  • क्षेत्रमिति (Mensuration)
  • कार्य और समय (Work and Time)
  • समय और दूरी (Time and Distance)
  • टेबल्स और ग्राफ़ आदि (Tables and Graph)

Reasoning (तार्किक ज्ञान)

  • अंकगणितीय संगणना और अन्य विश्लेषणात्मक कार्य (Arithmetical Computation and Other Analytical Functions)
  • वेन आरेख (Venn Diagrams)
  • सादृश्य परीक्षण (Analogy Test)
  • समानताएं और भेद (Similarities and Differences)
  • समस्या समाधान (Problem Solving)
  • संबंध (Relationship)
  • संबंध अवधारणाएँ (Relationship Concepts)
  • पैटर्न को देखने और भेद करने की क्षमता इत्‍यादि (Ability to Observe and Distinguish Pattern)

Computer Knowledge (कंप्‍यूटर ज्ञान)

  • कंप्यूटर क्या है? कंप्यूटर की विशेषताएँ एवं सिद्धांत। (What is Computer? Characteristics and Principles of Computers)
  • C.P.U. (Central Processing Unit)
  • Software & Hardware
  • Input & Output
  • MS Excel, MS Word & MS PowerPoint
  • RAM, ROM & Storage Devices
  • Multimedia etc.

Animal Husbandry (पशुपालन)

  • पशु का महत्‍व (Importance of Animal)
  • पशुपालन (Animal Husbandry)
  • पशुओं की नस्लें (Animal Breeds)
  • पशु पोषण और पोषण महत्‍व (Animal Nutrition and Nutritional Value)
  • दुग्धालय (Dairy)
  • पशुओं में होने वाले रोग एवं लक्षण आदि (Diseases and Symptoms in Animals)

Agriculture (कृषि)

  • कृषि का इतिहास एवं तथ्य (History & Facts of Agriculture)
  • फल और सब्जी (Fruits & Vegetables)
  • फसल उत्पाद (Crop Product)
  • मिट्टी (Soil)
  • फसलों के प्रकार (Types of Crops)
  • मिट्टी और भूमि (Soil & Land)
  • बागवानी (Gardening)
  • वृक्षारोपण और वनों की कटाई (Tree Plantation and Deforestation)
  • उपजाऊपन (Fecundity)
  • निषेचन (Fertilization)
  • सिंचाई एवं हानि (Irrigation and Loss)
  • खरपतवार/ कीट नियंत्रण (Weed/ Pest Control)

HSSC Constable Recruitment 2024 चयन प्रक्रिया

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के अतंर्गत Police Constable GD भर्ती की जारी किये गऐ आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार चयन प्रक्रिया ऑफलाइन लिखित परीक्षा (OMR Based Examination), शारीरिक माप परीक्षण (Physical Measurement Test), फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट (Physical Screening Test) और दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification) के आधार पर किया जाएगा।

Top Blog Posts