Fastjob Searchers

सबसे तेज Update !

JEE Main Exam Date 2024 Session 1 जारी हुआ देखे कब होगा ?

National Testing Agency (NTA) के द्वारा जारी Schedule के अनुसार Engineering के लिए JEE Main 2024 की पहले सत्र की प्रवेश परीक्षा 24 जनवरी से 1 फरवरी 2023 तक तथा दूसरी सत्र की प्रवेश परीक्षा का 1 अप्रैल से 15 अप्रैल 2023 तक आयोजन किया जाएगा। Engineering में BE तथा B.Tech बैचलर डिग्री कोर्स के लिए प्रत्‍येक वर्ष JEE Main Exam और JEE Advance Exam का आयोजन होता हैं। JEE Exam पास करने के बाद छात्रों का दाखिला IIT, NIT, IIIT और JFTI जैसे इंजीनियरिंग कॉलेजो में होता हैं।

BSSC Exam Date 2023
JEE Main Exam Date 2024

JEE Main 2024 Exam Date समरी

परीक्षा आयोजक राष्‍ट्रीय परीक्षा एजेंसी
परीक्षा का नाम संयुक्‍त प्रवेश परीक्षा (मुख्‍य)
Year 2024
Mode of Exam Computer Based Test (CBT)
Question Papers Paper 1 - B.E/ B.Tech, Paper 2 - B.Arch & B.Planning
CBT Date (Session-1) 24 January To 01 February 2024
CBT Date (Session-2) 1 April To 15 April 2024
Helpline No. 011-69227700, 40759000
आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in

Jee Main Exam Date Session 1

Jee Main Exam 2024 : Joint Entrance Examination (JEE) Main Session 1 का प्रवेश परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) दिनांक 24 जनरवरी से 1 फरवरी 2024 तक होगी। यह परीक्षा राष्‍ट्रीय परीक्षा एजेंसी (National Testing Agency) के द्वारा प्रत्‍येक वर्ष आयोजित कि जाती हैं। यह भारत देश के सबसे बड़े Entrance Exams में शुमार हैं। IIT, NIT, IIIT और JFTI जैसे Engineering कॉलेजो में एडमिशन लेने वाले छात्र जेईई मेन के प्रवेश परीक्षा में भाग लेते हैं। IIT में दाखिला लेने के लिए Jee Main Exam के बाद Jee Advance की भी परीक्षा अच्‍छे रैंक के साथ पास करनी पड़ती हैं।

Jee Main 2024 Session 2 Exam Date

Jee Main Exam यानी संयुक्‍त प्रवेश परीक्षा मुख्‍य Session 2 का आयोजन राष्‍ट्रीय परीक्षा एजेंसी (National Testing Agency) के द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार दिनांक 1 अप्रैल से 15 अप्रैल 2024 तक होगा। यह परीक्षा Computer Based Test (CBT) आधारित होगा। B.E/ B.Tech/ B.Arch/ B.Planning कोर्स के लिए IIT, NIT, IIIT और JFTI जैसे Engineering कॉलेजो में नमांकन लेने वाले छात्र Jee Main के Entrance Exam में शामिल होगे। IIT कॉलेज में नमांकन लेने के लिए Jee Main Exam के बाद Jee Advance Exam भी अच्‍छे रैंक से पास करनी होगी।

JEE Main Exam Scheme 2024

नीचे दी गई तालिका में प्रत्येक पेपर के लिए विषय संयोजन एवं प्रश्‍नों के प्रकार और परीक्षा का तरीका दिया गया है।

Paper Subject Type of Questions Mode Of Exam
Paper-1: B.E/ B.Tech Mathematics, Physics & Chemistry वस्तुनिष्ठ प्रकार - बहुविकल्पीय प्रश्‍न (MCQs) और ऐसे प्रश्‍न जिनका उत्तर एक संख्यात्मक मान है, गणित, भौतिकी और रसायन विज्ञान के बराबर महत्व के साथ। CBT

JEE Main Exam Pattern 2024

Paper 1 : B.E/ B.Tech कंम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षा (CBT) होगा।

Subject Section A Section B Marks
Mathematics 20* 10* 100
Physics 20* 10* 100
Chemistry 20* 10* 100
Total 90 300

*प्रत्येक विषय में दो खंड होंगे। खंड A बहुविकल्पीय प्रश्‍नों (MSQs) का होगा और खंड B में ऐसे प्रश्‍न होंगे जिनके उत्तर संख्यात्मक मान के रूप में भरे जाने हैं। अनुभाग B में उम्मीदवारों को 10 में से किसी भी 5 प्रश्‍नों का उत्तर देना होगा। अनुभाग A और अनुभाग B दोनों के लिए Negative Marking होगा। अनुभाग B में प्रत्येक प्रश्‍न के लिए उत्तर दर्ज करने के लिए निर्दिष्ट स्थान पर माउस और ऑन-स्क्रीन वर्चुअल संख्यात्मक कीपैड का उपयोग करके उत्तर का सही पूर्णांक मान दर्ज करें। अनुभाग B के लिए उत्तर को निकटतम पूर्णांक तक पूर्णांकित किया जाना चाहिए।

Jee Main Exam Admit Card 2024

  • पात्रता शर्तों की पूर्ति और एनटीए द्वारा निर्धारित आवेदन शुल्क की प्राप्ति के अधीन, e-Admit Card एनटीए वेबसाइट jeemain.nta.nic.in के माध्यम से उम्मीदवारों को अनंतिम रूप से जारी किया जाएगा।
  • उम्मीदवारो को NTA की वेबसाइट से Online Admit Card डाउनलोड करना होगा। उम्मीदवार अपने ई-प्रवेश पत्र में दर्शाई गई तिथि और पाली/ समय पर दिए गए केंद्र पर परीक्षा में शामिल होंगे।
  • किसी भी अभ्यर्थी को उसके प्रवेश पत्र में आवंटित तिथि और पाली/ समय के अलावा परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
  • यदि कोई उम्मीदवार वेबसाइट से अपना Admit Card डाउनलोड करने में असमर्थ है तो उसे सुबह 10.00 बजे से सायं के 05.00 बजे के बीच NTA Helpline Number: 011-40759000 पर संपर्क करना चाहिए।

Top Blog Posts