Jharkhand Police Constable Exam Date 2024
झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने Police Constable के पद पर भर्ती हेतु 4919 पदों के लिए रिक्तियां निकाली थी जिसका आवेदन 22-01-2024 से 21-02-2024 तक ऑनलाईन के माध्यम से लिया जा चुका हैं। लिखित परीक्षा (Written Exam) का आयोजन जल्द ही किया जाएगा, परीक्षा तिथि की अधिसुचना आयोग के वेबसाइट पर जारी किया जायेगा। वैसे अभ्यर्थी जो इस भर्ती के लिए पूर्व में आवेदन किया हैं वे परीक्षा के निर्धारित तिथि से पहले JSSC के official website से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करके परीक्षा में सम्मिलित होगें।
JSSC Constable Written Exam 2024
शारीरिक दक्षता परीक्षण एवं चिकित्सीय जाँच में सफल अभ्यर्थियों की ओ. एम. आर. (OMR) आधारित लिखित परीक्षा ली जाएगी। लिखित परीक्षा यदि विभिन्न समूहों में लिया जाता है तो अभ्यर्थियों के प्राप्तांक का Normalisation किया जाएगा। अभ्यर्थियों की मेधासूची उनके प्राप्तांक के Normalised अंक के आधार पर तैयार किया जाएगा तथा परीक्षाफल प्रकाशन के पश्चात् उन्हें Normalised अंक ही दिया जाएगा। आरक्षी के पद पर नियुक्ति हेतु गठित मेधासूची में स्थान पाने के लिए अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में आरक्षण कोटिवार निर्धारित न्यूनतम अहर्ताक [यथा विवरणिका की कंडिका 17(iv)] प्राप्त करना अनिवार्य होगा।
नोट - लिखित परीक्षा के उपरान्त प्रमाण पत्रों का सत्यापन आयोग द्वारा करते हुए परीक्षाफल प्रकाशित किया जायेगा।
लिखित परीक्षा में दो पत्र होंगे। प्रत्येक पत्र की परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी। दोनों ही पत्रों के प्रत्येक प्रश्न तीन अंक के होंगे। सही उत्तर के लिए तीन अंक प्रदान किये जायेंगे एवं प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक की कटौती की जाएगी। दो पत्रों के सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय उत्तर आधारित होंगे।
Jharkhand Constable भर्ती चयन प्रक्रिया 2024
झारखण्ड आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा (JCCE) 2023 के अधीन मुख्य रूप से अभ्यर्थीयों का चयन (क) शारीरिक दक्षता परीक्षण (Physical Efficiency Test), (ख) चिकित्सीय जाँच (Medical Examination) और (ग) लिखित परीक्षा (Written Examination) के आधार पर किया जायेगा।