Fastjob Searchers

सबसे तेज Update !

Jharkhand Police Constable Exam Date 2024 कब होगा जारी

Jharkhand Staff Selection Commission (JSSC) के अंतर्गत Police Constable पद पर भर्ती हेतु लिखित परीक्षा (Written Exam) की तिथि शीघ्र ही झारखण्‍ड कर्मचारी चयन आयोग के अधिकारी वेबसाइट jssc.nic.in जारी किया जायेगा। झारखण्‍ड आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा 2024 का आयोजन राज्‍य के विभिन्‍न केन्‍द्रो पर किया जाना संभावित हैं। प्रवेश पत्र (Admit Card) आयोग के Website पर अपलोड होगा जिसे अभ्‍यर्थी डाउनलोड कर परीक्षा में शामिल होंगे।

Jharkhand Police Constable Exam Date 2024
Jharkhand Police Constable Exam Date 2024

JSSC Police Constable Exam समरी।

परीक्षा आयोजक झारखण्‍ड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC)
परीक्षा का नाम झारखण्‍ड आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा (JCCE) 2023
विज्ञापन संख्‍या 17/2023
Post Name Police Constable
पदों की संख्‍या 4919
परीक्षा का स्‍तर मैट्रिक
परीक्षा की तिथि जल्द ही जारी होगा
Mode of Exam OMR Based
परीक्षा अवधि 120 मिनट
आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in
Download Syllabus JSSC Constable Syllabus 2024

Jharkhand Police Constable Exam Date 2024

झारखण्‍ड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने Police Constable के पद पर भर्ती हेतु 4919 पदों के लिए रिक्तियां निकाली थी जिसका आवेदन 22-01-2024 से 21-02-2024 तक ऑनलाईन के माध्‍यम से लिया जा चुका हैं। लिखित परीक्षा (Written Exam) का आयोजन जल्‍द ही किया जाएगा, परीक्षा तिथि की अधिसुचना आयोग के वेबसाइट पर जारी किया जायेगा। वैसे अभ्‍यर्थी जो इस भर्ती के लिए पूर्व में आवेदन किया हैं वे परीक्षा के निर्धारित तिथि से पहले JSSC के official website से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करके परीक्षा में सम्मिलित होगें।

JSSC Constable Written Exam 2024

शारीरिक दक्षता परीक्षण एवं चिकित्सीय जाँच में सफल अभ्यर्थियों की ओ. एम. आर. (OMR) आधारित लिखित परीक्षा ली जाएगी। लिखित परीक्षा यदि विभिन्न समूहों में लिया जाता है तो अभ्यर्थियों के प्राप्तांक का Normalisation किया जाएगा। अभ्यर्थियों की मेधासूची उनके प्राप्तांक के Normalised अंक के आधार पर तैयार किया जाएगा तथा परीक्षाफल प्रकाशन के पश्चात् उन्हें Normalised अंक ही दिया जाएगा। आरक्षी के पद पर नियुक्ति हेतु गठित मेधासूची में स्थान पाने के लिए अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में आरक्षण कोटिवार निर्धारित न्यूनतम अहर्ताक [यथा विवरणिका की कंडिका 17(iv)] प्राप्त करना अनिवार्य होगा।

नोट - लिखित परीक्षा के उपरान्त प्रमाण पत्रों का सत्यापन आयोग द्वारा करते हुए परीक्षाफल प्रकाशित किया जायेगा।

लिखित परीक्षा में दो पत्र होंगे। प्रत्येक पत्र की परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी। दोनों ही पत्रों के प्रत्येक प्रश्‍न तीन अंक के होंगे। सही उत्तर के लिए तीन अंक प्रदान किये जायेंगे एवं प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक की कटौती की जाएगी। दो पत्रों के सभी प्रश्‍न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय उत्तर आधारित होंगे।

Jharkhand Constable भर्ती चयन प्रक्रिया 2024

झारखण्‍ड आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा (JCCE) 2023 के अधीन मुख्‍य रूप से अभ्‍यर्थीयों का चयन (क) शारीरिक दक्षता परीक्षण (Physical Efficiency Test), (ख) चिकित्‍सीय जाँच (Medical Examination) और (ग) लिखित परीक्षा (Written Examination) के आधार पर किया जायेगा।

Top Blog Posts