Fastjob Searchers

सबसे तेज Update !

RRB ALP Exam Date 2024 जारी हुआ देखे कब होगा ?

Railway Recruitment Boards (RRB) के अंतर्गत Assistant Loco Pilot (ALP) भर्ती 2024 के लिए कंप्‍यूटर आधारित परीक्षा CBT-1 का आयोजन 25 नवम्‍बर 2024 से 29 नवम्‍बर 2024 तक होने की संभावना है एवं CBT-2 का आयोजन जनवरी 2025 में संभावित हैं। यह संभावित तिथि हैं जो रेलवे भर्ती बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर जारी अधिसूचना से लिया गया हैं। सहायक लोको पायलट भर्ती परीक्षा के लिए जैसे ही विस्‍तृत अपडेट आएगा वैसे ही इस वेबसाइट पर सूचित किया जाएगा।

RRB ALP Exam Date 2024
RRB ALP Exam Date 2024

RRB ALP Exam Date 2024 समरी

Department Ministry of Railways
परीक्षा आयोजक Railway Recruitment Board (RRB)
CEN No. 01/2024
Post Name Assistant Loco Pilot (ALP)
कुल पद 5696
परीक्षा तिथि CBT 1 25 से 29 नवम्‍बर 2024 तक
परीक्षा तिथि CBT 2 जनवरी 2025 (संभावित)
Exam Duration CBT 1 - 60 Min., CBT 2 - 2:30 Hrs.
Official Website indianrail.gov.in
ऑनलाइन आवेदन करे RRB ALP Vacancy 2024

RRB ALP Exam Date 2024

Railway Recruitment Boards (RRB) के अंतर्गत Assistant Loco Pilot (सहायक लोको पायलट) भर्ती 2024 के लिए कुल रिक्तियों की संख्‍या 5696 हैं जिसका आवेदन ऑनलाइन के माध्‍यम से 20 जनवरी से 19 फरवरी 2024 तक लिया गया हैं। RRB ALP की कंप्‍यूटर आधारित परीक्षा CBT 1 संभावित 25 नवम्‍बर 2024 से 29 नवम्‍बर 2024 तक होगा एवं CBT 2 का आयोजन अनुमानित जनवरी 2025 मे हो सकता हैं। उम्‍मीदवारों से अनुरोध है कि लिखित परीक्षा (Written Exam) के निर्धारित तिथि से पहले रेलवे बोर्ड के आधिकारिक वेबसाईट से अपना प्रवेश पत्र (Admit Card) डाउनलोड कर सकते हैं।

Railway ALP Exam 2024 Selection Process

रेलवे सहायक लोको पायलट (RRB ALP) भर्ती प्रक्रिया में निम्‍नलिखित चरण शामिल होंगे :-

  1. प्रथम चरण - कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT-1)
  2. द्वितीय चरण - कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT-2)
  3. कंप्यूटर आधारित योग्यता परीक्षण Computer Based Aptitude Test (CBAT)
  4. दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification) और
  5. चिकित्सा परीक्षण (Medical Examination)

RRB ALP Exam Pattern 2024

1st Stage (CBT-1):

Subject Questions Marks Duration
गणित, मानसिक क्षमता, सामान्‍य विज्ञान एवं सामान्‍य जागरूकता 75 75 60 मिनट
Total 75 75

2nd Stage (CBT-2):

Section Subject Questions Duration
A गणित 100 90 मिनट
सामान्य बु‌द्धिमत्ता और तर्क
बुनियादी विज्ञान और इंजीनियरिंग
B Relevant Trade 75 60 मिनट
Total 175 2 घंटे 30 मिनट

RRB Assistant Loco Pilot Admit Card 2024

  1. CBT Schedule के बारे में जानकारी, विवरण और E-call लेटर डाउनलोड करने का लिंक RRB की official websites पर दिया जाएगा। योग्य उम्मीदवारों को SMS और email के जरिए भी सूचित किया जाएगा।
  2. योग्य उम्मीदवार CBT/ CBAT के लिए अपना E-call Letter CBT/ CBAT की तारीख से लगभग चार दिन पहले आधिकारिक आरआरबी वेबसाइटें से डाउनलोड कर सकते हैं। हालाँकि, परीक्षा शहर के बारे में सूचना लगभग दस दिन पहले दी जाएगी।
  3. CBT/ CBAT के संबंध में विस्तृत जानकारी और निर्देश E-call Letter के साथ दिए जाएंगे। अभ्यर्थियों को इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ना और पालन करना चाहिए। निर्देशों का पालन न करने पर उन्हें अयोग्य ठहराया जा सकता है।
  4. निःशुल्क यात्रा सुविधा (Free Travel Facility) : SC और ST उम्मीदवारों के मामले में जो मुफ्त ट्रेन यात्रा के लिए पात्र हैं, उनके E-call लेटर में ही मुफ्त यात्रा प्राधिकरण (स्लीपर क्लास रेलवे पास) शामिल होगा। ऐसे SC और ST उम्मीदवारों को टिकट बुकिंग काउंटर पर अपने E-call लेटर और SC/ST प्रमाण पत्र की self-attested फोटोकॉपी जमा करके ट्रेन आरक्षण बुक करने की अनुमति दी जाएगी। यात्रा के दौरान, SC और ST के उम्मीदवारों को यात्रा करने के लिए अपना मूल समुदाय प्रमाण पत्र और पहचान का एक मूल निर्धारित प्रमाण साथ रखना चाहिए, ऐसा न करने पर उन्हें बिना टिकट यात्रा माना जाएगा और तदनुसार शुल्क लिया जाएगा।
  5. परीक्षा के दौरान, उम्मीदवारों को अपने E-call लेटर के साथ एक वैध मूल फोटो पहचान पत्र (जैसे - मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, ई-आधार का प्रिंटआउट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, यदि उम्मीदवार सरकारी है तो नियोक्ता द्वारा जारी वैध पहचान पत्र। कर्मचारी, यदि अभी भी पढ़ रहे हैं तो स्कूल/ कॉलेज/ विश्वविद्यालय फोटो पहचान पत्र, इत्यादि) ले जाना होगा। ऐसा न करने पर उम्मीदवारों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
  6. CBT/ CBAT/ DV/ ME के दौरान, उम्मीदवारों को उसी रंगीन पासपोर्ट फोटो की एक प्रति भी लानी होगी जो उनके Online आवेदन में अपलोड की गई थी।

Top Blog Posts