Fastjob Searchers

सबसे तेज Update !

SSC GD Exam Date 2024 जारी हुआ Constable भर्ती का

Staff Selection Commission (SSC) के द्वारा CAPFs, SSF, Rifleman (GD) in Assam Rifles में Constable (GD) के पद पर भर्ती हेतू कंप्‍यूटर आधारित परीक्षा (Computer Based Examination) के लिए तिथि की घोषणा कर दिया गया हैं। परीक्षा का आयोजन 20th, 21st, 22nd, 23rd, 24th, 26th, 27th, 28th, 29th February और 1st, 5th, 6th, 7th, 11th, 12th March 2024 को होगा। जैसे ही SSC के आधिकारिक वेबसाइट पर Admit Card को लेकर अधिसूचना जारी होगा वैसे ही तुरंत अपडेट कर दिया जायेगा SSC Constable GD Examination 2024 के लिए।

SSC GD Exam Date 2024
SSC GD Exam Date 2024

SSC GD Exam Date समरी

परीक्षा आयोजक Staff Selection Commission
परीक्षा का नाम SSC कांस्‍टेबल (जीडी) भर्ती परीक्षा 2024
Post Name Constable (GD)
कुल पद 26146
परीक्षा तिथि 20 फरवरी से 12 मार्च 2024 के मध्‍य
Mode Of Exam Computer Based Examination
परीक्षा अवधि 60 मिनट
आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in

SSC GD Exam Date 2024

Staff Selection Commission (SSC) ने Constable (General Duty) भर्ती परीक्षा 2024 के लिए कंप्‍यूटर आधारित परीक्षा की तिथि (Computer Based Examination Date) जारी किये गए आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार 20th, 21st, 22nd, 23rd, 24th, 26th, 27th, 28th, 29th February और 1st, 5th, 6th, 7th, 11th, 12th March 2024 को आयोजन किया जाएगा। उम्‍मीदवारों से अनुरोध है कि परीक्षा के निर्धारित तिथि से पहले SSC के आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in से अपना प्रवेश पत्र (Admit Card) डाउनलोड कर इसे प्रिंट आउट अवश्‍य कर लें।

SSC GD Exam Admit Card 2024

सभी चरणों के परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र डाक द्वारा नहीं भेजा जाएगा। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की सुविधा क्षेत्रीय कार्यालयों की वेबसाइटों पर उपलब्ध कराई जाएगी एवं इसके अलावा आयोग के साथ-साथ CRPF की वेबसाइट crpf.gov.in पर भी उपलब्‍ध होगा। परीक्षा पर अपडेट एवं परीक्षा के प्रत्येक चरण के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की प्रक्रिया के लिए अभ्यर्थियों को नियमित रूप से आयोग की वेबसाइट ssc.nic.in विजिट करने की सलाह दी जाती है।

SSC GD Exam Scheme 2024

Part Subject Questions Marks Duration
भाग-ए सामान्य बुद्धि और तर्कशक्ति (General Intelligence & Reasoning) 20 40 60 मिनट
भाग-बी सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता (General Knowledge & General Awareness) 20 40
भाग-सी प्राथमिक गणित (Elementary Mathematics) 20 40
भाग-डी अंग्रेजी/ हिन्दी (English/ Hindi) 20 40
  1. SSC GD भर्ती परीक्षा में सभी प्रश्‍न वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय (Objective Multiple Choice) होंगे। कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE) अंग्रेजी, हिंदी और 13 क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित की जाएगी अर्थात (i) असमिया, (ii) बंगाली, (iii) गुजराती, (iv) कन्नड़, (v) कोंकणी, (vi) मलयालम, (vii) मणिपुरी, (viii) मराठी, (ix) उड़िया, (x) पंजाबी, (xi) तमिल, (xii) तेलुगु और (xiii) उर्दू भाषाओं में भी होगी।
  2. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नकारात्मक अंकन (Negative Marking) होगी। इसलिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे प्रश्‍नों का उत्तर देते समय इस बात अवश्‍य ध्यान में रखें।
  3. कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE) में Matric Level के प्रश्‍न पुछे जाएगें।

SSC GD Exam Syllabus 2024

(i) General Intelligence & Reasoning:

विश्लेषणात्मक योग्यता और पैटर्न को देखने और अलग करने की क्षमता का परीक्षण मुख्य रूप से गैर-मौखिक प्रकार के प्रश्‍नों के माध्यम से किया जाएगा। इस घटक में सादृश्य (analogies), समानताएं (similarities) और अंतर (differences), स्थानिक दृश्य (spatial visualization), स्थानिक अभिविन्यास (spatial orientation), दृश्य स्मृति (visual memory), भेदभाव (discrimination), अवलोकन (observation), संबंध अवधारणाएं (relationship concepts), अंकगणितीय तर्क (arithmetical reasoning) और आलंकारिक वर्गीकरण (figural classification), अंकगणितीय संख्या श्रृंखला (arithmetic number series), गैर-मौखिक श्रृंखला (non-verbal series), कोडिंग और डिकोडिंग (coding & decoding) आदि पर प्रश्‍न शामिल हो सकते हैं।

(ii) General Knowledge & General Awareness:

इस भाग में प्रश्‍नों का उद्देश्य उम्मीदवार की उसके आसपास के वातावरण के बारे में सामान्य जागरूकता का परीक्षण करना होगा। प्रश्‍न वर्तमान घटनाओं और हर दिन के ऐसे मामलों के ज्ञान और उनके वैज्ञानिक पहलू में टिप्पणियों और अनुभव का परीक्षण करने के लिए भी डिज़ाइन किए जाएंगे, जैसा कि किसी भी शिक्षित व्यक्ति से अपेक्षा की जा सकती है। परीक्षण में भारत और उसके पड़ोसी देशों (India and its neighboring countries) से संबंधित प्रश्‍न भी शामिल होंगे, विशेष रूप से खेल (sports), इतिहास (History), संस्कृति (Culture), भूगोल (Geography), आर्थिक परिदृश्य (Economic Scene), सामान्य राजनीति (General Polity), भारतीय संविधान (Indian Constitution) और वैज्ञानिक अनुसंधान (scientific Research) आदि से संबंधित प्रश्‍न शामिल होंगे। ये प्रश्‍न ऐसे होंगे जिनके लिए किसी भी विषय के विशेष अध्ययन की आवश्यकता नहीं होगी।

(iii) Elementary Mathematics:

इस भाग में संख्या प्रणाली (Number Systems), पूर्ण संख्याओं की गणना (Computation of Whole Numbers), दशमलव और भिन्न और संख्याओं के बीच संबंध (Decimals and Fractions and relationship between Numbers), मौलिक अंकगणितीय संचालन (Fundamental arithmetical operations), प्रतिशत (Percentages), अनुपात और अनुपात (Ratio and Proportion), औसत (Averages), ब्याज (Interest), लाभ और हानि (Profit and Loss), छूट (Discount), क्षेत्रमिति (Mensuration), समय और दूरी, अनुपात और समय, समय और कार्य (Time and Distance, Ratio and Time, Time and Work) आदि से संबंधित समस्याओं पर प्रश्‍न शामिल होंगे।

(iv) English/ Hindi:

इस भाग में उम्मीदवारों की बुनियादी अंग्रेजी/ हिंदी समझने की क्षमता और उनकी बुनियादी समझ का परीक्षण किया जाएगा।

SSC GD Exam 2024 Selection Process

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के अतंर्गत Constable GD पद पर भर्ती हेतू जारी किया गया आधिकारिक नोटिफेकशन के अनुसार चयन प्रक्रिया (Selection Process) कंप्यूटर आधारित परीक्षा (Computer Based Examination), शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), शारीरिक मानक परीक्षण (PST), चिकित्सा परीक्षा (DME/ RME) और दस्तावेज़ सत्यापन (DV) के आधार पर किया जाएगा।

Top Blog Posts