Fastjob Searchers

सबसे तेज Update !

UP Police Constable Exam Date 2024 जारी हुआ देखे कब होगा

उत्‍तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्‍नति बोर्ड (UPPRPB) के अंतर्गत UP Police Constable पद पर भर्ती हेतू Exam Date (परीक्षा तिथि) जारी कर दिया गया है जो 17 फरवरी 2024 एवं 18 फरवरी 2024 को आयोजित किया जाना संभव हैं। इस भर्ती के तहत कुल 60,244 पद पर रिक्तियां निकाली गई है जिसका आवेदन पूर्व में ऑनलाइन के माध्‍यम से दिनांक 27 दिसम्‍बर 2023 से 16 जनवरी 2024 तक लिया गया था। पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती 2023 के लिए अभ्‍यर्थीयों को परीक्षा में शामिल होने के लिए ई-प्रवेश पत्र (e-Admit Card) आयोग की वेबसाईट uppbpb.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता हैं।

UP Police Constable Exam Date 2024
UP Police Constable Exam Date 2024

UP Police Constable Exam Date समरी

परीक्षा आयोजक उत्‍तर प्रदेश सरकार
विभाग का नाम उत्‍तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्‍नति बोर्ड
Advertisement No. PRB:1 (150)/ 2023
Post Name Police Constable
कुल पद 60,244
परीक्षा की तिथि 17 एवं 18 फरवरी 2024
Mode of Exam OMR Based
परीक्षा अवधि 2 घंटे
Helpline No. 0522-2235752
आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in

UP Police Constable Exam Date 2024

Uttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board (UPPRPB) ने Police Constable पद पर भर्ती हेतू 60,244 रिक्तियां निकाली हैं जिसका लिखित परीक्षा (Written Exam) 17 फरवरी एवं 18 फरवरी 2024 को आयोतिज किया जाना प्रस्‍तावित हैं। पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के भर्ती परीक्षा की तिथि UPPRPB के आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी किया जाएगा। UP Police में पुरूषों एवं महिलाओं के लिए कांस्‍टेबल के पदों पर Pay Band 5200-20200, Grade Pay 2000 नये वेतनमान में वेतन मैट्रिक्‍स Rs. 21700/- के अन्‍तर्गत पात्र उम्‍मीदवारों की लिखित परीक्षा ओएमआर (OMR) आधारित परीक्षा प्रणाली के अनुसार सम्‍पन्‍न करायी जाएगी। अभ्‍यर्थीयों की संख्‍या के अनुसार लिखित परीक्षा एक ही दिनांक को एकल पाली में अथवा एक से अधिक पाली में अथवा एक से अधिक दिनांको को विभिन्‍न प्रश्‍नपत्र के साथ विभिन्‍न पालियों में करायी जाएगी।

UP Police कांस्‍टेबल भर्ती 2024 चयन प्रक्रिया

उत्‍तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती के लिए जारी कि गई आधिकारिक अधिसुचना के अनुसार चयन प्रक्रिया OMR उत्‍तर पत्रक पर आधारित लिखित परीक्षा (Written Exam), शारीरिक मानक परीक्षण (Physical Standard Test), शारीरिक दक्षता परीक्षण (Physical Efficiency Test) एवं दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification) के आधार पर किया जाएगा।

UP Police Constable Exam Pattern 2024

लिखित परीक्षा 300 अंको की होगी, जिसकी समयावधि 2 घंटे की होगी। इस परीक्षा में कुल 150 प्रश्‍न पुछे जाएगे जिनमें प्रत्‍येक सही उत्‍तर के लिए 2 अंक निर्धारित हैं एवं प्रत्‍येक गलत उत्‍तर के लिए 0.5 (ऋणात्‍मक) अंक प्रदान किये जाएगे।

Subject Questions Marks Duration
सामान्‍य ज्ञान (General Knowledge) 38 76 120 मिनट
सामान्‍य हिन्‍दी (General Hindi) 37 74
संख्‍यात्‍मक एवं मानसिक योग्‍यता (Nemerical & Mental Ability) 38 76
मानसिक अभिरूचि, बुद्धिलब्धि एवं तार्किक क्षमता (Mental Aptitude, I.Q. & Reasoning Ability) 37 74
Total 150 300

Top Blog Posts